DU Admission 2019: इस साल नहीं करा पाएंगे बार-बार एडमिशन कैंसिल, मिलेंगे इतने मौके
हर साल एक बड़ी संख्या में छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में एडमिशन लेते हैं। DU में एडमिशन लेते समय आपको एक कई सारी बातों का ध्यान रखना होता है। इस साल आपको एक और खास बात का ध्यान रखना होगा। कई छात्र एडमिशन लेने के बाद कई बार कैसिंल कराते हैं, लेकिन इस बार आपको एडमिशन कैंसिल कराने से पहले सोचना पड़ेगा। इस साल छात्रों को कटऑफ लिस्ट से एक संख्या कम, एडमिशन कैंसिल करने का मौका मिलेगा।
किस कारण लिया गया ये फैसला
दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रशासन इस साल 20 जुलाई, 2019 तक एडमिशन प्रक्रिया खत्म करने की सोच रहा है। इस कारण प्रशासन एडमिशन कैंसिल कराने के मौकों को कम कर रहा है। आपको बता दें कि कटऑफ लिस्ट से एक संख्या कम एडमिशन कैंसिल करने के मौके के साथ ही छात्र एक कटऑफ लिस्ट पर एक बार ही अपना एडमिशन कैंसिल करा सकेंगे। एडमिशन प्रक्रिया 01 मई, 2019 से शुरू होगी। इस सप्ताह शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।
क्या कहा DU के सीनियर अधिकारी ने
DU के अधिकारियों का मानना ये है कि अगर कटऑफ लिस्ट कम कर दी जाए, तो एडमिशन प्रक्रिया जल्द खत्म हो जाएगी। DU के एक सीनियर अधिकारी ने कहा है कि एडमिशन प्रक्रिया तीन स्टेप में होती है। सबसे पहले एडमिशन, उसके बाद कैंसिलेशन और उसके बाद पसंदीदा कॉलेज या कोर्स में एडमिशन। इससे एडमिशन प्रक्रिया बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। अधिकारी ने कहा कि उन्हें सुझाव दिया गया है कि नंबर सीमित होने चाहिए।
क्यों दिया गया ये सुझाव
नंबर सीमित होने का सुझाव इसलिए दिया गया है, जिससे कि एडमिशन प्रक्रिया समय पर खत्म हो और हाई स्कोरर्स लाने वाले छात्रों को दाखिला मिलने के साथ-साथ उनके कुछ नीचे नंबर स्कोर करने वाले छात्रों को भी मौका मिल सके।
अभी एडमिशन प्रक्रिया में होता है ये
अभी की एडमिशन प्रक्रिया के अनुसार छात्र एक ही लिस्ट के एक कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद कैंसिल कराके, उसी लिस्ट के अन्य कॉलेजों में एडमिशन ले लेता है। लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा। कमिटी के एक मेंबर ने बताया है कि पिछले साल एक छात्र ने पूरी एडमिशन प्रक्रिया के दौरान 20 बार अपना एडमिशन कैंसिल करवाया था। सरकारी स्कूल या फिर ग्रामीण तबके के छात्रों को इस बार छूट मिल सकती हैं।