Page Loader
ICSI ने किया बड़ा बदलाव, अब नहीं होगा CS फाउंडेशन कार्यक्रम, देनी होगी यह प्रवेश परीक्षा

ICSI ने किया बड़ा बदलाव, अब नहीं होगा CS फाउंडेशन कार्यक्रम, देनी होगी यह प्रवेश परीक्षा

Feb 05, 2020
07:10 am

क्या है खबर?

इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने कंपनी सेक्रेटरीज पाठ्यक्रम में एक बड़ा बदलाव किया है, जिसके तहत अब CS फाउंडेशन कार्यक्रम को बंद किया जा रहा है। जी हां, अब CS फाउंडेशन कार्यक्रम आगे नहीं कराया जाएगा। इसकी जगह एक नया कार्यक्रम लाया जा रहा है। ICSI ने इसकी जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी करके दी है। आइए जानें अब CS फाउंडेशन कार्यक्रम की जगह होगा कौन सा नया कार्यक्रम।

CSEET

अब देनी होगी CS एग्जीक्यूटिव प्रवेश परीक्षा

आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अधिसूचना के अनुसार अब CS फाउंडेशन कार्यक्रम की जगह कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव प्रवेश परीक्षा (CSEET) का आयोजन किया जाएगा। सभी श्रेणियों के छात्रों को अब एग्जीक्यूटिव कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए CSEET देना होगा। ICSI ने पिछले साल सितंबर में नए पाठ्यक्रम का प्रस्ताव दिया था और कहा था कि छात्र इससे सफल प्रोफेशनल्स बनने के लिए आवश्यक स्तर की योग्यता और स्किल प्राप्त कर पाएंगे।

विवरण

कौन हो पाएगा परीक्षा में शामिल और कब होगी परीक्षा?

ICSI पहली बार CSEET का आयोजन मई, 2020 में करेगा और इसके बाद परीक्षा का आयोजन जुलाई, नवंबर और जनवरी में किया जाएगा।। 12वीं पास करने वाले उम्मीदवार CSEET में शामिल होने के पात्र हैं। वहीं ICAI और ICMAI फाइनल कोर्स पास करने वाले उम्मीदवार को इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने की जरुरत नहीं है। अभी 12वीं पास छात्रों को फाउंडेशन प्रोग्राम करना होता है और एग्जीक्यूटिव कार्यक्रम के लिए योग्यता प्राप्त करनी होती है।

परीक्षा पैटर्न

क्या होगा परीक्षा पैटर्न?

यह एक कंप्टूयर आधारित परीक्षा (CBT) होगी। इसमें चार पेपर् शामिल होंगे। पहला पेपर बिजनेस कम्युनिकेशन का होगा, दूसरा पेपर लीगल एप्टीट्यूड व लॉजिकल रीजनिंग का होगा, तीसरा पेपर इकोनॉमिक एंड बिजनेस एनवायर्नमेंट का होगा और चौथा पेपर करेंट अफेयर्स, प्रजेंटेशन एंट कम्युनिकेशन स्किल्स का होगा। इस परीक्षा में अहर्ता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को कुल 50 प्रतिशत नंबर या प्रत्येक पेपर में 50 प्रतिशत नंबर लाने होंगे।

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

इस प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.icsi.edu पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इस प्रवेश के लिए लिए दिया गया लिंक पर क्लिक करें। अब Proceed To Registration पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आ जाएगी। इसके बाद उसमें मांगे जा रहे सभी विवरण जैसे नाम, पता आदि दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।

जानकारी

यहां से करें रजिस्ट्रेशन

इस प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या वे हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक करके भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें