Page Loader
शिक्षक भर्ती 2020: यहां निकली PGT और TGT के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

शिक्षक भर्ती 2020: यहां निकली PGT और TGT के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

Feb 01, 2020
07:52 pm

क्या है खबर?

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) और ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) भर्ती 2020 का इंतजार करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (DSSSB) और कर्मचारी चयन बोर्ड (SSB) सिलवासा ने TGT, PGT समेत अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। आइए जानें कौन कर सकता है किस पद के लिए आवेदन।

#1

DSSSB में चल रही है भर्ती

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (DSSSB) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के 394 पद और EVGC (पुरुष और महिला) के 316 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 जनवरी, 2020 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 फरवरी, 2020 है। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करने वाले और 36 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं।

#2

SSB सिलवासा में भर्ती के लिए चल रही है आवेदन प्रक्रिया

कर्मचारी चयन बोर्ड (SSB) सिलवासा ने PGT, TGT और सहायक शिक्षक के 300 से भी अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 जनवरी, 2020 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 फरवरी, 2020 है। इन पदों के लिए बैचलर ऑफ एजुकेशन (BEd), स्नातक के साथ BEd धारक और 12वीं के साथ प्रारंभिक शिक्षा में दो साल का डिप्लोमा करने वाले तथा 30 साल तक के उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं।

#3

यहां निकली तीन हजार से भी अधिक पदों पर भर्ती

DSSSB ने PGT, TGT, फिजिकल एजुकेशन शिक्षक, डोमेस्टिक साइंस टीचर, संगीत शिक्षक, ड्राइंग शिक्षक और लाइब्रेरियन के तीन हजार से भी अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए ऑनालइन आवेदन प्रक्रिया 24 जनवरी, 2020 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 फरवरी, 2020 है। इन पदों के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन, स्नातक आदि करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।