ICAI CA मई परीक्षा 2020 के लिए शुरू हुई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, जानें कब होगी परीक्षा
क्या है खबर?
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) CA मई परीक्षा 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
ICAI CA मई परीक्षा 2020 में शामिल होने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को ICAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। अन्य किसी माध्यम से किया गया आवेदन नहीं होगा।
ICAI CA मई परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि, पात्रता और परीक्षा तिथि आदि इस लेख से पढ़ें।
तिथियां
कब तक होंगे आवेदन
CA फाउंडेशन इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 05 फरवरी, 2020 से शुरू हो गई है और रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 26 फरवरी, 2020 है।
वहीं परीक्षा का आयोजन 02-18 मई, 2020 के बीच किया जाएगा। परीक्षा दोपहर 02:00 बजे से शाम 05:00 तक होगी।
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे।
परीक्षा तिथि
कब-कब होगी कौन-कौन सी परीक्षा
न्यू स्कीम के तहत फाउंडेशन कोर्स की परीक्षाएं 11, 13, 15 और 17, 2020 को होगी।
पूरानी स्कीम के तहत इंटरमाडिएट IPC कोर्स की ग्रुप 1 की परीक्षा 3, 5, 8 और 10 मई, 2020 को होगी। वहीं ग्रुप 2 की परीक्षाएं 12, 14 और 16 मई, 2020 को होगी।
नई स्कीम के तहत इंटरमाडिएट ग्रुप 1 की परीक्षाएं 03, 05, 08 और 10 मई, 2020 और ग्रुप 2 की परीक्षाएं 12, 14, 16 और 18 मई, 2020 को होगी।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
कैसे होगा रजिस्ट्रेशन?
ICAI CA मई परीक्षा 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाना होगा।
उसके बाद होम पेज पर रजिस्टर न्यू यूजर पर क्लिक करें। अब मांगे जा रहे विवरण जैसे ईमेल आईडी और जन्मतिथि आदि दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि अपने द्वारा भरी हुई जानकारी को जांच लें, उसके बाद ही सबमिट करें।
जानकारी
यहां से करें रजिस्ट्रेशन
रजिस्ट्रेशन और अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या वे हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक करके भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें। सभी परीक्षा की तिथियां यहां से देखें।