Page Loader
NEST 2020 के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया, मिलेगी 40 हजार रुपये तक की स्कॉलरशिप

NEST 2020 के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया, मिलेगी 40 हजार रुपये तक की स्कॉलरशिप

Apr 20, 2020
04:59 pm

क्या है खबर?

श्रीमानजी के इवेंट्स मैनेजमेंट सेंटर इंटरनेशनल (SEMCI) ने 23वीं राष्ट्रव्यापी शिक्षा और छात्रवृत्ति परीक्षण (NEST सीनियर) 2020 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। साइंस, इंजीनियरंग या मेडिकल स्ट्रीम में कोर्स कर रहे छात्र इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस स्कॉलरशिप को दो वर्गों में सीनियर 1 और सीनियर 2 में बांटा गया है। आइए जानें कौन और कैसे कर सकता है आवेदन।

जानकारी

क्या है NEST?

बता दें कि यह एक राष्ट्रीय स्तर की स्कॉलरशिप है। एक टेस्ट के जरिए छात्रों का चयन किया जाता है। टेस्ट का आयोजन देश में 65 परीक्षा केंद्रों पर होता है। सीनियर 1 श्रेणी के तहत चुने गए उम्मीदवारों को 35,000 रुपये और श्रेणी 2 के तहत उम्मीदवारों को 40,000 रुपये दिए जाएंगे। इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य छात्रों को देश और विदेश की बड़ी परीक्षाओं में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करना है।

जानकारी

ये है आवेदन की अंतिम तिथि

इसमें शामिल होने के लिए उम्मीदवार 30 जून, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। साथ ही 100 रुपये लेट फीस देकर वे नवंबर, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। साथ ही 200 रुपये लेट फीस देकर आप दिसंबर, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।

पात्रता

कौन कर सकता है आवेदन?

आवेदन करने से पहले मांगी गई पात्रता को जांच लें। इस स्कॉलरशिप परीक्षा के लिए 12वीं (साइंस) से करने वाले या अंतिम वर्ष के इंजीनियरिंग डिप्लोमा वाले आवेदन कर सकते हैं। साथ ही साइंस/इंजीनियरिंग/मेडिकल साइंसेज के डिग्री पाठ्यक्रम के प्रथम और दूसरे वर्ष के छात्र सीनियर I के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं साइंस/इंजीनियरिंग/ मेडिकल साइंसेज के तीसरी और चौथे वर्ष में पढ़ाई करने वाले उम्मीदवार सीनियर 2 के लिए आवेदन करने योग्य हैं।

जानकारी

क्या है परीक्षा पैटर्न?

परीक्षा में चार सेक्शन होंगे। चारों सेक्शन मे 50-50 नंबर के सावल पूछे जाएंगे। इस प्रकार परीक्षा में 200 नंबर के कुल 200 सवाल होंगे। प्रश्नों का प्रकार MCQ होगा। परीक्षा में सभी प्रश्नों को हल करने के लिए आप दो घंटे का समय मिलेगा।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन?

ऑनालइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें। अब रजिस्ट्रेशन के लिए दिया गया लिंक पर क्लिक करें। अब मांगे जा रहे सभी विवरण दर्ज करके पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। आवेदन करने के लिए आपको आवेदन फीस भी देनी होगी। पहली श्रेणी के लिए 600 रुपये आवेदन फीस और दूसरी श्रेणी के लिए 700 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। ऑफलाइन आपको SEMCI INDIA, B-1, Piccadilly Flats, 57-J, Clare Road, Byculla, Mumbai - 400008 पर आवेदन भेजना होगा।