CBSE छात्रों के लिए ला रहा है लाइव फिटनेस क्लासेस, सुबह इतने बजे से होगी शुरू
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) और फिट इंडिया मिशन साथ मिलकर लॉकडाउन में छात्रों के लिए एक नई पहल लेकर आ रहा है। बता दें कि CBSE छात्रों को अभ्यास, पोषण, योग और ध्यान आदि पर लाइव क्लासेस देने जा रहा है। आप इन लाइव सेशन का लाभ सोशल मीडिया वेबसाइटों जैसे यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम ले पाएंगे। आइए जानें कब से शुरू होंगे ये लाइव सेशन।
कल से शुरू होंगे लाइव सेशन
CBSE ने कहा कि छात्र इन फिटनेस सेशनों को डाउनलोड भी कर सकते हैं और बाद में इनका उपयोग कर सकते हैं। लाइव क्लासेस 15 अप्रैल, 2020 से शुरू हो जाएंगी। लाइव सेशन सुबह 09:30 बजे से शुरू होगा। बता दें कि अभी ये लाइव सेशन पूरे एक महीने की अवधि के लिए आयोजित किए जा रहे हैं। इसकी मदद से छात्र स्वस्थ्य और तनाव मुक्त रह पाएंगे और लॉकडाउन के दौरान उनका समय भी अच्छा बीतेगा।
क्या है इसका उद्देश्य?
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने ट्वीट किया कि उन्होंने CBSE के सहयोग के लिए स्टेट फॉर यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स के मंत्री किरण रिजिजू से बुनियादी अभ्यास, पोषण, योग और योग के विषयों को कवर करने के लिए लाइव सेशन देने की बात की। इनका उद्देश्य बच्चों को स्वस्थ रहने में मदद करना है। साथ ही उन्हें एक स्थायी और एक्टिव लाइफस्टाइल बनाने में मदद करना होगा।
रमेश पोखरियाल द्वारा किया गया ट्वीट
1 से 8वीं तक के छात्रों को करेगा प्रमोट
लॉकडाउन के कारण बोर्ड ने 1 से 8वीं तक के छात्रों को अगली क्लास में बिना किसी परीक्षा के भेजने का फैसला किया है। इसके साथ ही 9वीं और 11वीं के छात्रों को स्कूल बेस्ड असेसमेंट के आधार पर प्रमोट किया जाएगा। साथ ही बोर्ड ने गलत अफवाहों को मानने से भी मना किया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर बोर्ड पेपर रद्द होने और छात्रों को बिना पेपर पास करने को लेकर कई दावे किए जा रहे हैं।
नए शैक्षणिक सत्र से परीक्षा पैटर्न में होगा बदलाव
अगले शैक्षणिक सत्र से CBSE 9वीं से लेकर 12वीं तक की परीक्षाओं की कॉपियों के मूल्यांकन का पैटर्न और परीक्षा पैटर्न बदल देगा। मार्च, 2020 में बोर्ड द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार 9वीं से लेकर 12वीं तक के थ्योरी पेपर में 20 प्रतिशत प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे। जिसमें मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन (MCQ) भी शामिल होंगे। लगभग 20 प्रतिशत केस बेस्ड या सोर्स बेस्ड इंटीग्रेटेड सवाल होंगे। बाकी बचे हुए प्रश्न शॉर्ट आंसर टाइप और लॉन्ग आंसर टाइप फॉर्मेट में होंगे।
11वीं के लिए आएंगे ये तीन नए विषय
वहीं बोर्ड नई पीढ़ी को अधिक क्रिएटिव, अभिनव और शारीरिक रूप से फिट बनाने के लिए 11वीं के लिए तीन नए विषयों की शुरुआत कर रहा है। इन तीन विषयों में डिजाइन थिंकिंग, फिजिकल एक्टिविटी ट्रेनर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शामिल है।