निबंध लिखने का शौक रखने वाले इस प्रतियोगिता में भाग लेकर जीतें लंदन जाने का मौका
निबंध लिखने के शौकीन उम्मीदवारों के लिए एक अच्छा मौका है। क्वींस कॉमनवेल्थ निबंध कॉम्पिटिशन 2020 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य कॉमनवेल्थ में युवाओं के आंदोलन को बढ़ावा देना और वर्तमान जलवायु संकट में उनके साझेदारी और योगदान को बढ़ाने का है। इस प्रतियोगिता का आयोजन दो कैटिगरी, जूनियर और सीनियर में किया जाता है। आइए जानें कौन और कैसे ले सकता है इस प्रतियोगिता में भाग।
कैसी होगी प्रतियोगिता?
इस प्रतियोगिता के अंतगर्त आपको दिए गए टॉपिक्स पर निबंध लिखना होगा। निबंध को आपको 30 जून, 2020 तक जमा करना होगा। यह प्रतियोगिता में सभी राष्ट्रमंडल देशों और क्षेत्रों के नागरिकों के साथ-साथ ही गैम्बिया, मालदीव और जिम्बाब्वे के निवासी शामिल हो सकते हैं। सीनियर और जूनियर कैटेगरी के एक विजेता और एक उप विजेता को एक हफ्ते के लिए लंदन घूमने का मौका और सर्टिफिकेट जीतने का मौका मिलेगा।
सीनियर कैटेगरी के लिए ये है आयु सीमा और टॉपिक
सीनियर कैटेगरी के तहत प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए उम्मीदवार की आयु 14-18 वर्ष के बीच होनी चाहिए। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को, 'जलवायु परिवर्तन आपको और आपके परिवार को किस तरह प्रभावित करेगा?, 'युवा कैसे बदलाव ला सकते हैं?' आदि टॉपिक्स पर निबंध लिखना होगा। पूरे टॉपिक्स देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
जूनियर कैटेगरी के लिए ये है आयु सीमा और टॉपिक
जूनियर कैटेगरी के तहत प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए उम्मीदवार की आयु 14 वर्ष से कम होनी चाहिए। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को, 'मान लें कि अगर आप धरती हैं, तो आप इंसान से क्या कहना चाहेंगे?', '2019 में जलवायु परिवर्तन का विरोध करने के लिए 100 से ज्यादा देशों के छात्र स्कूल से निकल पड़े। युवा कैसे लोगों तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं और क्या अलग कर सकते हैं?' आदि टॉपिक्स पर निबंध लिखना होगा।
कैसे हों शामिल?
इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। होम पेज पर इसके लिए दिया गया लिंक पर क्लिक करें। अब उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद आवेदन पत्र को डाउनलोड करना होगा और भरकर निबंध के साथ लगाकर education@rcsnordicbaltic.org पर 30 जून, 2020 तक सबिमट करना होगा। हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि किसी भी टॉपिक पर निबंध लिखने से पहले एक बार अच्छे से उसके बारे में जान लें।
यहां से प्राप्त करें अधिक जानकारी
क्वींस कॉमनवेल्थ कॉम्पिटिशन 2020 का अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या वे हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक करके भी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।