ग्रीन टैलेंट अवॉर्ड 2020 के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, भाग लेकर प्राप्त करें कई लाभ
अपनी रिसर्च को बढ़ावा देने की इच्छा रखने वालों के पास एक सुनहरा मौका है। ग्रीन टैलेंट अवॉर्ड के माध्यम से आप अपनी रिसर्च को एक बड़े पैमाने पर लोगों के सामने रख पाएंगे। इसके साथ ही इसमें भाग लेकर आप विशेषज्ञों के साथ अपने विचार भी शेयर कर सकते हैं। इसमें भाग लेकर आपको कई लाभ मिलेंगे। आइए जानें कौन और कैसे ले सकता है इस प्रतियोगिता में भाग।
क्या है ग्रीन टैलेंट अवॉर्ड?
जर्मनी की फेडरल मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन एंड रिसर्च द्वारा साल 2009 से इस अवॉर्ड का आयोजन किया जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसका आयोजन हर साल किया जाता है और हर साल 25 उम्मीदवारों को ग्रीन टैलेंट अवॉर्ड दिया जाता है। इसका उद्देश्य माहौल को हरा-भरा रखने और जलवायु संकट के दौर में ऐसी गतिविधियों को बढ़ावा देने का है, जिससे पर्यावरण की सुरक्षा हो सके।
कौन और कब कर सकता है आवेदन?
इस अवॉर्ड प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को 19 मई, 2020 तक आवेदन करना होगा। इस अवॉर्ड के लिए कोई भी गैर जर्मन नागरिक या गैर जर्मनी निवासी आवेदन करने योग्य हैं। इसके साथ ही आवेदन करने के लिए उम्मीदवार मास्टर के छात्र, PhD के छात्र हों या PhD कर चुके हों। इतना ही ही ज्यादा प्रोशेनल काम का अनुभव रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य नहीं हैं।
मिलेगा ये लाभ
इसमें भाग लेने वाले को अक्टूबर, 2020 में जर्मनी में आयोजित होने वाले दो सप्ताह के साइंस फोरम में जाने का मौका मिलेगा। इसके दौरान जर्मनी के धारणीय पर्यावरण से संबंधित संस्थानों, प्रतिष्ठानों और कंपनियों में जाने का अवसर प्राप्त होगा। जर्मनी के विशेषज्ञों से मिलने और उनके साथ मिलकर रिसर्च की संभावनाओं पर चर्चा करने का मौका मिलेगा। 2021 में जर्मनी में अपनी पसंदीदा संस्थान में तीन महीने तक रिसर्च के लिए रुकने का मौका मिलेगा, जिसका खर्च मिलेगा।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इसके लिए Apply Onilne के लिए दिया गया लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंड़ों खुलकर सामने आ जएगी। उसमें आपको पहले साइन अप पर क्लिक करना होगा। अब अपनी ईमेल आईडी से साइन अप करें। इसके बाद लॉगइन करके आवेदन करें। अपने द्वारा भरी हुई जानकारी को अच्छे से जांचकर सबमिट करें।
यहां से करें आवेदन
इस प्रतियोगिता की अधिक जानकारी और आवेदन के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।