जम्मू-कश्मीर: राजौरी में माइन ब्लास्ट में दो जवान शहीद, एक घायल
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में माइन ब्लास्ट में सेना के दो जवान शहीद हो गए, वहीं एक जवान घायल हुआ है। जिस समय हादसा हुआ, जवान नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास गश्त कर रहे थे।
शहीद हुए जवानों में एक अधिकारी और एक सिपाही शामिल है। सेना ने मामले पर बयान जारी करते हुए शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
घायल जवान का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घटना
घुसपैठ की जांच करने के लिए भेजी गई थी सेना की टुकड़ी
समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, शनिवार को सेना की एक टुकड़ी को आतंकियों की घुसपैठ की जांच करने के लिए नौशेरा सेक्टर भेजा गया था। वे LoC के पास पेट्रोलिंग कर ही रहे थे कि तभी माइन ब्लास्ट हो गया।
इस ब्लास्ट में लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार और सिपाही मंजीत सिंह बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें तत्काल पास के सैन्य अस्पताल ले जाया गया जहां चोटों के कारण उनकी मौत हो गई।
जानकारी
इलाके में सेना ने बिछा रखी हैं बारूदी सुरंगें
सेना के अधिकारियों ने बताया कि वो इलाका जहां ब्लास्ट हुआ, वहां सेना ने बारूदी सुरंगें बिछा रखी हैं ताकि आतंकियों को घुसपैठ करने से रोका जा सके। इन्हीं में किसी एक बारूदी सुरंग के कारण ये हादसा हुआ।
आतंकी गतिविधियां
सेना को लगातार निशाना बना रहे हैं आतंकी
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में आतंकी घटनाएं बढ़ी हैं और आतंकियों ने सेना को भी निशाना बनाया है।
इसी महीने पुंछ में जंगल में छिपे आतंकियों के साथ मुठभेड़ में नौ जवान शहीद हो चुके हैं। इस मुठभेड़ में सबसे पहले 11 अक्टूबर को एक अधिकारी समेत पांच जवान शहीद हुए। इसके बाद दो और जवान शहीद हो गए, वहीं 17 अक्टूबर को दो लापता जवानों के शव मिलने से शहीदों का संख्या नौ हो गई।
अल्पसंख्यकों पर हमला
आतंकियों ने नौ अल्पसंख्यकों को भी मारा
इसके अलावा आतंकियों ने अल्पसंख्यकों को भी निशाना बनाया है और अक्टूबर में आतंकी नौ अल्पसंख्यकों की हत्या कर चुके हैं।
अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में आतंकियों ने महज 48 घंटे के अंदर दो शिक्षकों सहित पांच लोगों की हत्या कर दी थी। इनमें जाने-माने केमिस्ट माखन लाल बिंद्रू (70) और लाल बाजार में रेहड़ी लगाने वाले बिहार के निवासी वीरेंद्र पासवान आदि शामिल थे।
पिछले हफ्ते आतंकियों ने चार मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
दौरा
बढ़ती आतंकी गतिविधियों के बीच अमित शाह ने किया था जम्मू-कश्मीर का दौरा
आतंकी घटनाओं में इस वृद्धि के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था।
इस दौरे के दौरान शाह ने जम्मू शहर और श्रीनगर में दो साल के अंदर मेट्रो चलाने और जम्मू एयरपोर्ट का विस्तार करने जैसे वादे किए। इसके अलावा उन्होंने परिसीमन और विधानसभा चुनाव के बाद जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने का वादा भी किया है।
उन्होंने एक रात पुलवामा में CRPF के एक कैंप में गुजारी।