Page Loader
आर्ट्स से 12वीं के बाद करियर को लेकर हैं कंफ्यूज तो इन कोर्स में लें एडमिशन
आर्ट्स से 12वीं के बाद करियर बनाने के लिए आपके पास है कई बेहतरीन क्षेत्रों में काम करने का अवसर

आर्ट्स से 12वीं के बाद करियर को लेकर हैं कंफ्यूज तो इन कोर्स में लें एडमिशन

लेखन तौसीफ
Feb 14, 2022
10:00 pm

क्या है खबर?

लोगों में यह धारणा बन चुकी है कि सिर्फ साइंस या कॉमर्स स्ट्रीम से पढ़ाई करने वाले छात्रों को ही बेहतर नौकरियां मिलती हैं और आर्ट्स में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए नौकरी के अवसर न के बराबर है, लेकिन यह बिल्कुल गलत है। कक्षा 12वीं में आर्ट्स लेने वाले छात्रों को अपने करियर को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको आर्ट्स क्षेत्र के कई बेहतरीन करियर विकल्पों की जानकारी देने जा रहे हैं।

सोशल साइंस

सोशल साइंस में स्नातक कर बनाएं करियर

सोशल वर्क एक ऐसी फिल्ड है जिसमें पैसे के साथ-साथ आत्मसंतुष्टि भी मिलती है। अगर आपको भी किसी की मदद करने से खुशी होती है तो आप सोशल वर्क में एक बेहतरीन करियर बना सकते हैं। 12वीं पास करने के बाद आप सोशल साइंस में स्नातक और फिर स्नातकोत्तर कोर्स में प्रवेश ले सकते है। हमारे देश में गैर-सरकारी संस्थाओं (NGOs) की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसके अलावा कई अंतरराष्ट्रीय NGO भी भारत में अपना काम बढ़ा रही हैं।

जानकारी

देश के इन प्रतिष्ठित संस्थानों से करें सोशल साइंस में स्नातक

सोशल साइंस में स्नातक और स्नातकोत्तर करने के लिए लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वीमेन (नई दिल्ली), लोयोला कॉलेज (चेन्नई), सेंट जेवियर्स कॉलेज (मुंबई), टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (मंबई) और क्राइस्ट यूनिवर्सिटी (बेंगलुरू) जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में एडमिशन लिया जा सकता है।

BA LLB

BA LLB की पढ़ाई करके शुरू कर सकते हैं वकालत

बैचलर ऑफ आर्ट्स एंड बैचलर ऑफ लॉ (BA LLB) का विकल्प भी आपके लिए खुला है। ये कोर्स पांच साल का होता है और इसके बाद आपको सरकारी या प्राइवेट वकील बन सकते हैं। इसके साथ ही आप प्राइवेट सेक्टर में मल्टीनेशनल कंपनियों में लीगल कंसल्टेंट के तौर पर भी काम कर सकते हैं। BA LLB के बाद अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए ज्यूडिशियल सर्विस का विकल्प भी खुला है।

जानकारी

इन संस्थानों से करें BA LLB

BA LLB करने के लिए आप नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (दिल्ली), नेशनल एकेडमी ऑफ लीगल स्‍टडीज एंड रिसर्च विश्वविद्यालय (NALSAR) (हैदराबाद) और नेशनल लॉ स्‍कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU) (बेंगलुरु) जैसे संस्थानों में प्रवेश लेकर इस क्षेत्र में अच्छा भविष्य बना सकते हैं।

फैशन डिजाइनिंग

फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के बाद मिलेंगे नौकरी के कई अवसर

अगर आप डिजाइनिंग या आर्ट एंड क्राफ्ट में दिलचस्पी रखते हैं तो बैचलर इन फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करके इस क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते हैं. बता दें कि इस क्षेत्र में करियर बनाना आपके लिए काफी अच्छा हो सकता है क्योंकि फैशन डिजाइनर्स की मांग दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। इस कोर्स को करने के बाद आपको देश और इसके साथ-साथ विदेश में भी नौकरी के अवसर मिलेंगे।

जानकारी

NIFT के अलावा भी फैशन डिजाइनिंग के कई कॉलेज

भारत में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) यह कोर्स काफी बड़े स्तर पर कराता है। इसके अलावा आप सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (पुणे), पर्ल एकेडमी (नई दिल्ली) और एमिटी स्कूल ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (नोएडा) से भी पढ़ाई कर सकते हैं।

इवेंट मैनेजमेंट

इवेंट मैनेजमेंट में बनाएं करियर, मिलेगी अच्छी सैलेरी

अगर आपकी रुचि पार्टियों या किसी बड़े इवेंट की तैयारी करने में है तो आप इवेंट मैनेजर बनकर करियर बना सकते हैं। इवेंट मैनेजमेंट करियर के लिहाज से काफी अच्छा विकल्प है और यह क्षेत्र भारत में काफी तेजी से बढ़ रहा है। जन्मदिन, शादी समारोह, त्योहार और अन्य मौकों पर लोग अक्सर पार्टी करते हैं। इन पार्टियों का आयोजन बेहतर तरीके से करने के लिए किसी प्रोफेशनल की जरूरत पड़ती है, जिसे इवेंट मैनेजर का नाम दिया गया है।

जानकारी

देश के इन संस्थानों से इवेंट मैनेजमेंट करके बनाएं करियर

आर्ट्स से 12वीं पास करने के बाद आप इंवेंट मैनेजमेंट के कोर्स कर सकते हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट (अहमदाबाद), इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट (मुंबई) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एंड इवेंट (जबलपुर) जैसे संस्थान इवेंट मैनेजमेंट में विभिन्न पाठ्यक्रम कराते हैं।