JKBOSE: कश्मीर डिविजन के 12वीं कक्षा के नतीजे जारी, सभी स्ट्रीम में लड़कियों ने मारी बाजी
क्या है खबर?
जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (JKBOSE) ने कश्मीर डिविजन के लिए 12वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं।
12वीं कक्षा की परीक्षाएं लगभग 72,000 छात्रों ने दी थी और इस बार सभी स्ट्रीम- विज्ञान, वाणिज्य, कला और गृह विज्ञान में लड़कियों ने टॉप किया है।
कश्मीर डिविजन के जिन उम्मीदवारों ने जम्मू और कश्मीर बोर्ड की परीक्षा दी थी, वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रिजल्ट देख सकते हैं।
पास
75 प्रतिशत छात्रों ने पास की 12वीं की परीक्षा
JKBOSE 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 9 नवंबर, 2021 को ऑफलाइन मोड में शुरू हुई थीं और यह 4 दिसंबर, 2021 तक चलीं।
JKBOSE की तरफ से जारी की गई मेरिट लिस्ट के मुताबिक, इस बार 75 प्रतिशत छात्रों ने 12वीं की परीक्षा पास की है।
बता दें कि बोर्ड की तरफ से अभी सिर्फ नतीजे जारी किए गए हैं और छात्रों की मार्कशीट जल्द ही अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी।
टॉप
12वीं कक्षा में इन छात्रों ने किया टॉप
अरुसा परवेज, कश्मीर हार्वर्ड शिक्षा संस्थान (विज्ञान) : 99.8 प्रतिशत (499/500)
तबीना जान, कश्मीर हार्वर्ड शिक्षा संस्थान कामर्स (वाणिज्य) : 99.4 प्रतिशत (497/500)
अदीबा मुज़मिल, गवर्नमेंट गर्ल्स एचआर सेकेंडरी स्कूल (कला) : 99.2 प्रतिशत (496/500)
हफ्सा यूसुफ, गवर्नमेंट गर्ल्स एचआर सेकेंडरी स्कूल (कला) : 99.2 प्रतिशत (496/500)
सुहैल अहमद डार, गवर्नमेंट ब्वयाज एचआर सेकेंडरी स्कूल (कला) : 99.2 प्रतिशत (496/500)
साहिला नबी, गवर्नमेंट गर्ल्स एचआर सेकेंडरी स्कूल (गृह विज्ञान) : 99 प्रतिशत (495/500)
नतीजे
कैसें देखें 12वीं कक्षा के नतीजे?
12वीं कक्षा के नतीजे देखने के लिए छात्रों को सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.jkbose.nic.in पर जाना होगा।
इसके बाद आपको होम पेज पर 'हायर सेकेंडरी पार्ट 2 क्लास 12th ऐन्यूअल रेगुलर कश्मीर डिविजन रिजल्ट' का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक कर दें।
अब नए विंडो में अपना रोल नंबर या नाम दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
इसके बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
छात्र भविष्य के लिए नतीजे की प्रति सुरक्षित रख लें।
जानकारी
10वीं कक्षा के नतीजे कब जारी होंगे?
बता दें कि 12वीं कक्षा के नतीजे जारी करने के बाद अब JKBOSE की तरफ से 10वीं कक्षा के नतीजे 12 फरवरी, 2022 तक जारी होने की उम्मीद है। नतीजे देखने के लिए छात्र बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।