
हिमाचल प्रदेश 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, 76.07% छात्र हुए पास
क्या है खबर?
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इसकी घोषणा की गई है।
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने रोल नंबर के माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि बोर्ड 10वीं का रिजल्ट पहले ही जारी कर चुका है।
आइए जानें किस छात्र ने किया टॉप और कैसे देखें अपना रिजल्ट।
पास प्रतिशत
इस साल 76.07 प्रतिशत छात्रों ने पास की परीक्षा
इस साल कुल 86,633 छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी, जिसमें से 65,654 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं और 9,391 की कंपार्टमेंट आई है। इस प्रकार कुल पास प्रतिशत 76.07% रहा है।
बता दें कि आज केवल चार विषयों की परीक्षा का रिजल्ट ही जारी किया गया है, जिनका आयोजन कोरोना वायरस महामारी के कारण हुए लॉकडाउन से पहले हो चुका था।
बोर्ड ने 14 जून को घोषणा कर बता दिया गया था कि बची हुईं परीक्षाएं अब नहीं होंगी।
टॉपर
साइंस और आर्ट्स स्ट्रीम के टॉपर
साइंस स्ट्रीम में इस बार कुल्लू के प्रकाश कुमार ने 99.4% नंबर के साथ टॉप किया है। वहीं ऊना के शुभम जायसवाल 99.2% नंबर से दूसरे और कांगड़ा की तनीषा 99% नंबर से तीसरे स्थान पर हैं।
वहीं आर्ट्स में शिमला की श्रुति कश्यप ने 98.2% के साथ पहला स्थान, सिरमौर के सुशांत चौहान ने 97.8% के साथ दूसरा और सिरमौर की ही आंचल और शिमला के अमृतांशु 97.2% नंबर के साथ संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया।
जानकारी
कॉमर्स में लड़कियों ने मारी बाजी
कॉमर्स में सिरमौर की मेघा गुप्ता ने 97.6% नंबर से टॉप किया। सोलन की अंबिका विक्रम 96.8% नंबर के साथ दूसरे और हमीरपुर की कनिका शर्मा, ऊना की कृतिका और सिरमौर की सलोनी जोशी 96.6% नंबर के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।
10वीं का रिजल्ट
ऐसा रहा 10वीं का रिजल्ट
बता दें कि 10वीं का रिजल्ट 9 जून को ही जारी कर दिया गया था, जिसमें कांगड़ा की तनु ने 98.71 प्रतिशत नंबर के साथ टॉप किया है।
वहीं क्षितिज शर्मा 98.57 नंबर के साथ दूसरे और 98.43 प्रतिशत नंबर के साथ वंश गुप्ता, अनीशा शर्मा और शगुन राणा संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे।
इस साल हिमाचल बोर्ड 10वीं परीक्षा में 1,04,323 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें से 70,571 छात्र पास हुए और कुल 27,197 छात्र असफल हुए।
रिजल्ट
ऐसे देखें रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद 12वीं रिजल्ट के लिए दिए गए लिंक पर टैंप करें। अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा।
उसमें अपना नाम, मोबाइल नंबर और रोल नंबर आदि विवरण डालने होंगे। इसके बाद सबमिट बटन पर टैप करें। अब आपके सामने आपका रिजल्ट होगा।
उसे देखें और भविष्य के लिए डाउनलोड कर रख लें।
हम आशा करते हैं कि आपका रिजल्ट आपकी उम्मीद के अनुसार आया होगा।