NEET UG 2022 के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आगे बढ़ी, ऐसे करें आवेदन
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने चिकित्सा के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाले नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर अंडर-ग्रेजुएट (NEET UG) के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। NEET UG में शामिल होने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अब 20 मई तक आवेदन कर सकते हैं। NTA ने इससे पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 मई निर्धारित की थी।
NTA ने यह बताई NEET UG के रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाने की वजह
NTA ने रविवार को नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज (AFMS) के महानिदेशक के आग्रह पर NEET UG के रजिस्ट्रेशन की तारीख 20 मई तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
NEET UG का आयोजन कब होगा?
NEET UG का आयोजन 17 जुलाई को देश के 543 शहरों में दोपहर 2 बजे से शाम 5:30 बजे तक किया जाएगा। इस परीक्षा के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS) की 90,825 सीटों पर एडमिशन मिलेगा। इसके साथ ही बैचलर आफ डेंटल सर्जरी (BDS) की 27,948, आयुष की 52,720, BSc नर्सिंग की 487 औेर पशु चिकित्सा विज्ञान- स्नातक (BVSC) की 603 सीटों के लिए भी चयन किया जाएगा।
परीक्षा प्रणाली कैसी होगी?
NEET UG में 200 प्रश्न पूछे जाएंगे और इसके लिए छात्र को 3 घंटे 20 मिनट का समय मिलेगा। परीक्षा में वैकल्पिक प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और बॉटनी और जूलॉजी से 50-50 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी विषयों में दो-दो खंड होंगे। इसमें खंड A अनिवार्य होगा और इसमें 35 प्रश्न होंगे। खंड B में 15 प्रश्न होंगे, जिनमें से उम्मीदवारों को 10 का उत्तर देना होगा।
NEET UG के लिए आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
NEET UG के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 7 मई है। आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 1,600 रूपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) अन्य पिछड़ा वर्ग नॉन-क्रीमी लेयर (OBC-NCL) के उम्मीदवारों को 1,500 रूपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। इसके अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 900 रूपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
NEET UG के लिए आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए वेबसाइट www.ntaneet.nic.in पर जाएं। यहां छात्रों को मांगी गई सभी जानकारियों का विवरण दर्ज करना होगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन आईडी के साथ लॉगिन करें और शैक्षिक योग्यता, पिछली परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें। अब पासपोर्ट आकार के फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन की गई तस्वीर समेत सभी दस्तावेज अपलोड करें। इसके बाद ऑनलाइन मोड में आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन जमा कर दें।
आवेदन प्रक्रिया में परेशानी होने पर यहां करें संपर्क
NEET UG की आवेदन प्रक्रिया में कोई दिक्कत आए, इससे जुड़ा कोई प्रश्न हो या अन्य किसी सहायता के लिए छात्र टेलीफोन नंबर 011-40759000 पर फोन कर सकते हैं या neet@nta.ac.in पर ईमेल भेज सकते हैं।