Page Loader
UGC NET 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी, ऐसे करें आवेदन
UGC NET के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख 30 मई तक बढ़ी (फोटो साभार: पिक्साबे)

UGC NET 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी, ऐसे करें आवेदन

लेखन तौसीफ
May 23, 2022
02:00 pm

क्या है खबर?

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (National Eligibility Test) 2022 के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। जो उम्मीदवार इन परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वह UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट पर अब 30 मई तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 20 मई थी। NTA के अनुसार, यह आवेदन प्रक्रिया दिसंबर, 2021 और जून, 2022 चरण की परीक्षाओं के लिए है।

UGC

UGC के अध्यक्ष ने ट्विटर पर दी जानकारी

UGC के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने रविवार शाम को ट्वीट कर बताया कि UGC-NET की दिसंबर 2021 और जून 2022 के संयुक्त सत्र की परीक्षा के आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है और छात्र आवेदन शुल्क के साथ अब 30 मई तक आवेदन कर सकेंगे। उन्होंने इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए कहा कि आवेदन की तारीख बढ़ाने का यह फैसला छात्रों तरफ से की गई मांग के बाद लिया गया है।

आयोजन

UGC NET का आयोजन कब होगा?

UGC के अध्यक्ष ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और असिस्टेंट प्रोफेसर के चयन के लिए इस परीक्षा का आयोजन जून के दूसरे सप्ताह के आसपास होने की संभावना है। NTA ने नोटिफिकेशन में साफ कर दिया है कि इस परीक्षा का आयोजन दो पालियों में यानि सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक और शाम 3:00 से 6:00 बजे तक किया जाएगा।

शुल्क

आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?

UGC NET में शामिल होने के लिए आवेदन के दौरान एक तय आवेदन शुल्‍क चुकाना होगा। सामान्य और अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्‍क के रूप में 1,100 रुपये जमा करने होंगे। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 550 रुपये है। इसके अलावा अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जाति (ST) और थर्ड जेंडर के लिए आवेदन शुल्क 275 रुपये है।

आवेदन

UGC NET के लिए आवेदन कैसे करें?

आवेदन करने के लिए UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट www.ugcnet.nta.nic.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर रजिस्ट्रेशन से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। अब अपने क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगिन करें और UGC NET के लिए आवेदन फॉर्म भरें। इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें। UGC NET से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

जानकारी

NTA ने तैयार की हेल्प डेस्क

NTA ने UGC NET के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की किसी भी समस्या के निवारण के लिए एक हेल्प डेस्क तैयार की है। इस परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवार फोन नंबर 011 40759000 या ईमेल आईडी ugcnet@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।