LOADING...
JEE एडवांस के अलावा इन रास्तों से भी पाया जा सकता है IIT में प्रवेश
IIT में प्रवेश पाने के हैं कई रास्ते

JEE एडवांस के अलावा इन रास्तों से भी पाया जा सकता है IIT में प्रवेश

लेखन तौसीफ
Nov 22, 2021
06:00 pm

क्या है खबर?

IIT (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) में दाखिला पाना हर साल लाखों छात्रों का सपना होता है। प्रतिवर्ष लगभग एक लाख से अधिक छात्र IIT-JEE (ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन) देते हैं, लेकिन इनमें से करीब 10,000 अभ्यर्थी ही अपनी सीट सुरक्षित करने में कामयाब होते हैं। JEE एडवांस के माध्यम से IIT की राह कठिन हैं, लेकिन हम बताएँगे कि कैसे अन्य पाठ्यक्रम के द्वारा भी IIT में अध्ययन कर सकते हैं।

दाखिला

इन पाठ्यक्रमों में मिल सकता है IIT में दाखिला

वैसे तो IIT का प्रमुख पाठ्यक्रम इंजीनियरिंग है, लेकिन यहां कई अन्य पाठ्यक्रम भी हैं जिनमें दाखिला ले सकते हैं। देश भर में IIT के 23 संस्थान हैं जिनमें इंजीनियरिंग के अलावा PhD आदि भी कराई जाती है। इन विशेष पाठ्यक्रमों में अभ्यर्थी GATE और CSIR-NET जैसी परीक्षाओं के माध्यम से प्रवेश ले सकते हैं। मैनेजमेंट पाठ्यक्रम भी हैं जिसके लिए CAT क्लियर करना होता है।

GATE

GATE (ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग)

GATE (ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) परीक्षा IISC (भारतीय विज्ञान संस्थान), बैंगलोर और सात IIT - बॉम्बे, दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास और रुड़की- संयुक्त रूप से आयोजित करते हैं। जो छात्र किसी IIT से मास्टर्स या PhD करने के इच्छुक हैं, वे GATE परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इस परीक्षा को पास करके उम्मीदवार इंजीनियरिंग और संबद्ध विषयों में MTech, एकीकृत MTech-PhD और PhD जैसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं।

CAT

CAT (सामान्य प्रवेश परीक्षा)

CAT (सामान्य प्रवेश परीक्षा) ऑनलाइन परीक्षा मूल रूप से IIM (भारतीय प्रबंधन संस्थान) द्वारा उसके व्यवसाय प्रशासन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। लेकिन IIT भी CAT स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों को उनके प्रबंधन कार्यक्रमों में प्रवेश देते हैं। परीक्षण में तीन खंड होते हैं - VARC (वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन), DILR (डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग) और QA (क्वांटिटेटिव एबिलिटी)।

CSIR-NET

CSIR-NET (वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद - राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा)

CSIR-NET (वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद- राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) उन उम्मीदवारों के लिए अनुसंधान फेलोशिप प्रदान करता है जो विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में IIT, विश्वविद्यालय विभागों, राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं के संकाय सदस्यों या विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं। JRF (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार भी लेक्चरशिप या सहायक प्रोफेसर के लिए पात्र होते हैं।

HSCEE

HSEE (मानविकी और सामाजिक विज्ञान प्रवेश परीक्षा)

IIT मद्रास द्वारा आयोजित HSEE परीक्षा के माध्यम से एक उम्मीदवार पांच वर्षीय एकीकृत MA कार्यक्रमों में प्रवेश ले सकता है। मानविकी और सामाजिक विज्ञान धारा में IIT इन विषयों के विकल्प प्रदान करती है- विकास अध्ययन, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, पर्यावरण अध्ययन, फिल्म अध्ययन, स्वास्थ्य अध्ययन, इतिहास, अंतर्राष्ट्रीय संबंध, फिलॉसफी, राजनीति और समाजशास्त्र।

JAM

JAM (संयुक्त प्रवेश परीक्षा)

JAM (संयुक्त प्रवेश परीक्षा) सात विषयों- गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणितीय सांख्यिकी, भूविज्ञान, जैविक विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी में IIT से MSc, PhD और अन्य स्नातकोत्तर कोर्स करने के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार भारतीय विज्ञान संस्थान (IISC, बैंगलोर), भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (IISER), राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (NISER, भुवनेश्वर) जैसे राष्ट्रीय संस्थानों से भी MSc कर सकते हैं।