Page Loader
12वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक के लिए यहां निकली भर्तियां, जानें विवरण

12वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक के लिए यहां निकली भर्तियां, जानें विवरण

Sep 01, 2020
07:30 am

क्या है खबर?

नैनीताल बैंक लिमिटेड (NBL), साउथ ईस्ट कोलफील्ड लिमिटेड (SECL), झारखंड के अर्बन डेवलपमेंट और हाउसिंग डिपार्टमेंट (UDHD) और भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए बहुत सुनहरा मौका है। अलग-अलग योग्यता रखने वाले लोग अपने अनुसार किसी भी पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन भर्तियों की अधिक जानकारी के लिए यह लेख पढ़ें।

NBL

PO पद के लिए करें आवेदन

नैनीताल बैंक लिमिटेड (NBL) ने प्रोबेशन ऑफिसर (PO) पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए 15 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 50 प्रतिशत नंबर के साथ ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। इसके साथ ही उनकी आयु 21-30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें

SECL

8वीं पास वालों के लिए यहां निकली भर्ती

साउथ ईस्ट कोलफील्ड लिमिटेड (SECL) ने डम्पर संचालक के पदों पर भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इसके लिए 21 सितंबर तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इन पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही उनकी आयु 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवारों के चयन के लिए एप्टीट्यूड टेस्ट होगा। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें

UDHD

यहां मैनेजर के लिए हो रही भर्तियां

झारखंड के अर्बन डेवलपमेंट और हाउसिंग डिपार्टमेंट (UDHD) ने मैनेजर सहित कई पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 9 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। अगर आपने 12वीं पास किया है और संबंधित विषय में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की है तो आवेदन करने के पात्र हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार को अपने क्षेत्र में अनुभव होना चाहिए। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।

BACR

MSc, MD और MBBS आदि कर चुके लोगों के लिए भर्ती

भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) ने साइंटिफिक ऑफिसर और टेक्निकल ऑफिसर आदि के कई पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इन पदों के लिए 15 सितंबर तक ही आवेदन कर सकते हैं। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में MBBS, MD, BTech और MSc आदि कर चुके लोग आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहां टैप करें।