बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के साथ-साथ ऐसे करें NEET 2020 की तैयारी
12वीं के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना काफी कठिन होता है। अक्सर छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने पर अधिक ध्यान देते हैं, लेकिन छात्रों को ऐसा नहीं करना चाहिए। बायोलॉजी से 12वीं करने वाले छात्रों के बीच राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) परीक्षा काफी लोकप्रिय है और वे 12वीं के साथ-साथ इसकी तैयारी भी करते हैं। आज हम आपको 12वीं के साथ-साथ NEET की तैयारी करने के लिए टिप्स बताएंगे।
परीक्षा के अनुसार बनाएं स्ट्रेटजी
तैयारी करने के लिए स्ट्रेटजी बनाने से पहले आपको ये देखना चाहिए कि कौन सी परीक्षा पहले है। परीक्षा तिथि के अनुसार ही आपको अपनी स्ट्रेटजी बनानी होगी। आपको ये देखना होगा कि कैन सी परीक्षा पहले है। अपनी स्ट्रेटजी बनाते समय ये ध्यान रखें कि आपको सभी टॉपिक्स को बराबर समय देना होगा। इसके साथ ही आप ऐसा टाइम टेबल भी बनाएं जिसमें प्रतियोगी परीक्षा और दोनों का सिलेबस कबर हो जाए।
कॉमन टॉपिक्स पर अधिक ध्यान दें
MCI के अनुसार विभिन्न राज्य बोर्डों, CBSE, COBSE पाठ्यक्रमों को देखन के बाद ही NEET का पाठ्यक्रम तैयार किया गया है। इसलिए इसमें बहुत सारे सामान्य विषय और टॉपिक्स हैं। उम्मीदवारों को इन विषयों को बहुत अच्छे से तैयार करना चाहिए। इनको तैयार करने से आपको बोर्ड परीक्षा और NEET दोनों परीक्षा में अच्छा स्कोर करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही आपको समय को मैनेज करने में भी मदद मिलेगी।
कॉन्सेप्ट को समझें
किसी भी परीक्षा में अच्छा करने के लिए कॉन्सेप्ट को अच्छे से समझना जरुरी है। अगर आप कॉन्सेप्ट पर अपनी अच्छी पकड़ बनाते हैं तो आपको NEET के साथ-साथ बोर्ड परीक्षा में अच्छा स्कोर करने में मदद मलेगी। प्रतियोगी परीक्षा में कॉसेप्ट पर आधारित प्रश्न अधिक पूछे जाते हैं और अगर आपको कॉन्सेप्ट अच्छे से आएगा, तो आप बोर्ड परीक्षा में भी सभी प्रश्नों को आसानी से हल कर पाएंगे। इसलिए कॉन्सेप्ट पर ध्यान जरुर दें।
अपनी ताकत और कमजोरियों को समझें
दोनों परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आपको अपनी ताकत और कमजोरयों को समझना होगा और कमजोरियों को समझकर उऩ्हें दूर करने पर काम करना होगा। इससे आपको दोनों परीक्षाओं में मदद मिलेगी और आप अच्छा स्कोर कर पाएंगे।
मॉक टेस्ट दें
किसी भी परीक्षा की अच्छी तैयारी का एक सबसे बड़ा हिस्सा रिवीजन करना है। बिना रिवीजन किए आप किसी परीक्षा में अच्छा स्कोर नहीं कर सकते हैं। इसिलए पिछले साल के प्रश्न पत्र हल करें और देखें कि बार्ड परीक्षआ में किस प्रकार के प्रश्न आते हैं और NEET में कैसे प्रश्न पूछे जाते हैं। आप मॉक टेस्ट भी दे सकते हैं। इससे आपको दोनों परीक्षा में समय को मैनेज करने में मदद मिलेगी और आपका रिवीजन भी हो जाएगा।