भारतीय वायु सेना ने कई पदों पर निकाली भर्ती, इस तारीख से करें आवेदन
सेना में भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारतीय वायु सेना ने एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2 (AFCAT) के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत 276 पदों पर रिक्तियां भरी जाएंगी। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जून सुबह 11 बजे से से शुरू होगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 30 जून की शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवार आवेदन से पहले भर्ती अधिसूचना जरूर पढ़ें।
जानिए पदों का विवरण
वायु सेना में AFCAT फ्लाइंग में पुरुषों के 5 पद और महिलाओं के 6 पद, ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल में पुरुषों के 98 पद और महिलाओं के 11 पद भरे जाएंगे। जीडी नॉन टेक्निकल अकाउंट्स में पुरुषों के 8 पद और महिलाओं के 2 पदों पर, जीडी नॉन टेक्निकल एलजीएस में पुरूषों के 17 पद और महिलाओं के 2 पदों पर रिक्तियां भरी जाएंगी। इसी तरह मीटरोलॉजी में पुरूषों के 7 पद और महिलाओं के 2 पद हैं।
कौन कर सकता है आवेदन?
सभी पदों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता मांगी गई है। प्लाइंग विंग के लिए BE, BTech की डिग्री, जीडी टेक्निकल के लिए एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग/मैकेनिकल इंजीनियरिंग/इंडस्ट्रियरल इंजीनियरिंग या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। नॉन टेक्निकल अकाउंट्स पद के लिए कॉमर्स के साथ बीकॉम में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। एडमिनिस्ट्रेशन और लॉजिस्टिक में किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री और प्लाइंग NCC के लिए NCC एयर विंग सीनियर डिवीजन C सर्टिफिकेट और संबंधित कार्यक्षेत्र में योग्यता मांगी गई है।
चयन प्रक्रिया क्या है और कितना वेतन मिलेगा?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट के माध्यम से होगा। दोनों चरणों में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों की ट्रेनिंग होगी। फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल 10 के अनुसार 56,100 से 1,77,500 रुपये वेतन मिलेगा। अन्य पदों पर भी 50,000 से 1,00,000 तक वेतन मिलेगा। उम्मीदवारों को अन्य सरकारी भत्तों और सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा।
इतनी है आयु सीमा
प्लाइंग विंग के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 24 साल होनी चाहिए। ग्राउंड ड्यूटी और नॉन टेक्निकल विभाग के लिए आयु सीमा 20 से 26 साल होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई, 2024 के हिसाब से की जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें और अपने मोबाइल नंबर, आईडी की जानकारी दर्ज कर पंजीकरण करें। इसके बाद दोबारा लॉग इन करें और आवेदन फॉर्म भरें। आवेदन के लिए मार्कशीट, आधार कार्ड, फोटो, हस्ताक्षर जैसे दस्तावेजों की जरूरत होगी। आवेदन के लिए सभी उम्मीदवारों को 250 रुपये का शुल्क देना होगा। स्पेशल एंट्री में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए शुल्क शून्य है।