जोधपुर के IIT और AIIMS कराएंगे मेडिकल टेक्नोलॉजी से संबंधित कोर्स, जानें महत्वपूर्ण बातें
जैसे-जैसे तकनीक का विकास हो रहा है, वैसे-वैसे इसका उपयोग स्वास्थ्य क्षेत्र में भी बढ़-चढ़कर हो रहा है। इसी क्रम में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) जोधपुर और ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (AIIMS) जोधपुर ने एक साथ मिलकर मेडिकल टेक्नोलॉजी (MedTech) में मास्टर्स, मास्टर्स-PhD और PhD कोर्स कराने की घोषणा की है। इस कोर्स के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 जून है। इच्छुक उम्मीदवार IIT जोधपुर की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
मास्टर्स और मास्टर्स-PhD कोर्स में एडमिशन लेने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
मास्टर्स और मास्टर्स-PhD कोर्स में एडमिशन लेने के इच्छुक सामान्य, EWS और OBC वर्ग के उम्मीदवारों का MBBS या BDS कोर्स में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा सामान्य, EWS और OBC वर्ग के ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने इंजीनियरिंग, साइंस, फार्मेसी या नर्सिंग में से किसी का भी कोर्स 60 प्रतिशत अंक के साथ किया हो, वे भी आवेदन कर सकते हैं। SC, ST वर्ग के उम्मीदवारों को अंकों में पांच प्रतिशत की छूट मिलेगी।
PhD कोर्स में एडमिशन लेने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
PhD कोर्स में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवार के पास मास्टर ऑफ सर्जरी या डॉक्टर ऑफ मेडिसिन में से किसी एक कोर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसी के साथ ग्रेजुएशन में उसके न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। इसके अलावा इंजीनियरिंग, फार्मेसी, साइंस, नर्सिंग, BDS और MDS या BPTh और MPTh में से किसी भी एक कोर्स में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए। SC, ST वर्ग के उम्मीदवारों को इसमें भी अंकों में पांच प्रतिशत की छूट मिलेगी।
किस कोर्स के लिए कितनी फीस निर्धारित है?
मास्टर्स इन मेडिकल टेक्नोलॉजी कोर्स में पढ़ने वाले छात्रों को पहले सेमेस्टर में 41,400 रूपये और दूसरे सेमेस्टर में 30,100 रूपये फीस देनी होगी। वहीं मास्टर्स-PhD कोर्स में पढ़ने वाले छात्रों को पहले सेमेस्टर में 38,400 रूपये और दूसरे सेमेस्टर में 27,100 रूपये फीस जमा करनी होगी। इसके अलावा PhD कोर्स में पढ़ने वाले छात्रों को भी पहले सेमेस्टर में 38,400 रूपये और दूसरे सेमेस्टर में 27,100 रूपये फीस जमा करनी होगी।
आवेदन कहां करें?
इस कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवार को IIT जोधपुर की आधिकारिक वेबसाइट www.oa.iitj.ac.in पर जाकर आवेदन करना होगा। जोधपुर के IIT और AIIMS की तरफ से इन कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली संयुक्त परीक्षा के लिए सामान्य, OBC और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 1,000 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगी, जबकि SC और ST वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।