JEE मेन: पहले सत्र की परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी, ऐसे करें चेक
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) और अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) 2022 की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। यह उत्तर कुंजी 23 जून से 29 जून तक आयोजित हुई पहले सत्र की परीक्षा के लिए है। जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे JEE मेन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।
छात्र 4 जुलाई शाम 5 बजे तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति
अनंतिम उत्तर कुंजी यानी प्रोविजनल उत्तर कुंजी चेक करने के बाद अगर छात्र को लगता है कि परीक्षा एजेंसी द्वारा बताए गए किसी प्रश्न का उत्तर गलत है तो वह 4 जुलाई शाम 5 बजे तक JEE मेन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए 200 रुपये प्रति प्रश्न के हिसाब से आपत्ति शुल्क जमा करना होगा।
JEE मेन में कितने अंक के प्रश्न पूछे गए थे?
इस कंप्यूटर आधारित परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के 300 प्रश्न पूछे गए थे और प्रत्येक खंड 100 अंक का था। इस परीक्षा में गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान से कुल 75 प्रश्न पूछे गए थे जिन्हें छात्रों को तीन घंटे में हल करना था। बता दें कि छात्रों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक दिए जाएंगे, वहीं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटे जाने का प्रावधान है।
उत्तर कुंजी डाउनलोड करने से पहले इस बात पर दें ध्यान
बता दें कि JEE मेन परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए अपने नाम, मोबाइल नंबर और आधिकारिक ई-मेल आईडी की जरूरत होगी। इनके माध्यम से ही छात्र अपनी उत्तर कुंजी की PDF फाइल प्राप्त कर सकेंगे।
ऐसे डाउनलोड करें उत्तर कुंजी
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.jeemain.nta.nic.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर दिखाई दे रहे JEE मेन सत्र 1 की उत्तर कुंजी से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे। यहां मांगी जा रही जानकारी दर्ज करके लॉगिन करें। अब आपकी उत्तर कुंजी सामने की स्क्रीन पर PDF के रूप में प्रदर्शित हो जाएगी। इसे चेक करके डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें।
परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं तो दोबारा कर सकते हैं आवेदन
जो छात्र अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, वे JEE मेन के दूसरे सत्र (जुलाई) के लिए दोबारा आवेदन कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए उन्हें अतिरिक्त आवेदन शुल्क देना पड़ेगा। NTA ने हाल ही में छात्रों के लिए जारी नोटिफिकेशन में कहा था कि पहले सत्र के रिजल्ट के बाद छात्रों के लिए आवेदन की विंडो दोबारा खोली जाएगी। इससे पहले NTA ने दूसरे सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जून से 30 जून तक निर्धारित की थी।