नाबार्ड ग्रेड-A: प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऐसे करें रीजनिंग, सामान्य जागरूकता और अंग्रेजी की तैयारी
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) की ग्रेड-A परीक्षा को पास करना चुनौतीपूर्ण माना जाता है। नाबार्ड ग्रेड-A प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने के लिए प्रत्येक खंड में अच्छे अंक लाना जरूरी है। इसके लिए सबसे पहले सभी खंडों का पाठ्यक्रम और पैटर्न समझना चाहिए। आइए नाबार्ड ग्रेड-A परीक्षा के लिए सामान्य जागरूकता, रीजनिंग, मात्रात्मक कौशल खंड, अंग्रेजी भाषा का पाठ्यक्रम और इन खंडों की तैयारी की टिप्स जानते हैं।
सामान्य जागरूकता खंड की तैयारी
प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य जागरूकता खंड से लगभग 20 अंक के सवाल पूछे जाते हैं। इस खंड की तैयारी के लिए प्रतिदिन कम से कम 1 समाचार पत्र पढ़ने की आदत बनाएं। वर्तमान घटनाओं से संबंधित पुस्तकें और मैगजीन का इस्तेमाल करें। अखबार में विज्ञान और प्रौद्योगिकी, खेल, पर्यावरण, संविधान, पुरस्कार आदि की खबरें भी पढ़ें। समसामयिक घटनाओं के शॉर्ट नोट्स बनाएं। बैंकिंग मुद्दों से संबंधित चर्चाएं देखें। इसके साथ ही ऑनलाइन जीके क्विज में भाग लें।
रीजनिंग की तैयारी
रीजनिंग के खंड में पहेली, डेटा पर्याप्तता, इनपुट आउटपुट, कथन आधारित प्रश्न, असमानता, दूरी और दिशा, ऑर्डर और रैंकिंग, अल्फान्यूमेरिक सीरीज, सिलोगिज्म, रक्त संबंध, बैठक व्यवस्था से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं। तैयारी की शुरुआत अल्फान्यूमेरिक सीरीज, असमानता जैसे सवालों से करें। इसके बाद कठिन अवधारणाओं पर जाएं। रीजनिंग में अच्छे अंक लाने के लिए समय प्रबंधन मजबूत करना सबसे ज्यादा जरूरी है। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट का अभ्यास करें।
अंग्रेजी की तैयारी
नाबार्ड ग्रेड-A की प्रारंभिक परीक्षा के साथ ही मुख्य परीक्षा में भी अंग्रेजी बेहद महत्वपूर्ण खंड है। प्रारंभिक परीक्षा में इस खंड से लगभग 30 अंक के सवाल पूछे जाते हैं। इसमें अच्छे अंक लाने के लिए अभ्यर्थियों को रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, फिलर्स, क्लोज टेस्ट, एरर स्पॉटिंग जैसे विषयों की तैयारी करनी चाहिए। उम्मीदवार प्रतिदिन अंग्रेजी अखबार, मैगजीन पढ़ें और शब्दावली विस्तार पर काम करें। बुनियादी अवधारणाओं के लिए व्याकरण की किताबें पढ़ें।
मात्रात्मक कौशल की तैयारी
मात्रात्मक कौशल की तैयारी के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करना होगा। इस खंड से डेटा व्याख्या, लाभ और हानि, आयु, औसत, धारा, अनुपात और समानुपात, समय और कार्य, क्षेत्र, द्विघातीय समीकरण, संख्या श्रृंखला, डेटा पर्याप्तता, साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज, मूलधन से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं। इसकी तैयारी के लिए गणित की मूल अवधारणाओं वाली किताबों का इस्तेमाल करें। गणित के फॉर्मूले और सवालों को हल करने की तकनीक को अच्छी तरह समझ लें।