
UPSC की कोचिंग करने के लिए नहीं हैं पैसे, इन जगहों से मुफ्त में करें तैयारी
क्या है खबर?
अगर आप संघ लोग सेवा आयोग (UPSC) की तरफ से आयोजित देश की प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं, लेकिन आर्थिक कारणों से इस परीक्षा की तैयारी नहीं कर पा रहे हैं तो अब आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है।
देश में केंद्र और राज्य सरकारों और गैर-सरकारी संस्थाओं की तरफ से इस परीक्षा की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। आइए आपको ऐसी कोचिंग की जानकारी देते हैं।
अलीगढ़
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की रेजिडेंटल कोचिंग
अलीगढ़ में स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की रेजिडेंटल कोचिंग एकेडमी SC, ST और अल्पसंख्यक छात्रों को मुफ्त कोचिंग और आवासीय सुविधाएं प्रदान करती है।
इसमें हर साल 100 अभ्यर्थियों को मौका दिया जाता है और इसमें प्रवेश के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है।
कोचिंग के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के परिवार की सालाना आय 8 लाख से कम होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.amu.ac.in पर जा सकते हैं।
जामिया
जामिया यूनिवर्सिटी की रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को मुफ्त कोचिंग और आवासीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए जामिया मिलिया इस्लामिया की रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी (RCA) को वित्त मुहैया कराता है।
जामिया यूनिवर्सिटी की यह कोचिंग सिविल सेवा और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के उम्मीदवारों को सभी सुविधाओं से सुसज्जित वातावरण प्रदान कराती है।
RCA में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट www.jmi.ucanapply.com पर आवेदन कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत कोचिंग
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का इसी वर्ष शुभारंभ किया गया है।
इस योजना के तहत UPSC और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की तैयारी करने वालों छात्रों को प्रारंभिक परीक्षा से लेकर इंटरव्यू तक की तैयारी बिल्कुल मुफ्त में कराई जाएगी।
इस कोचिंग में पढ़ाई करने वाले अभ्यर्थियों का उत्तर प्रदेश का निवासी होना अनिवार्य है।
इस योजना के बारे में छात्र www.abhyuday.up.gov.in पर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
दिल्ली
सोनू सूद दिल्ली में UPSC अभ्यर्थियों को कराएंगे मुफ्त कोचिंग
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को UPSC जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए डिवाइन इंडिया यूथ एसोसिएशन के साथ मिलकर दिल्ली में कोचिंग खोलने की घोषणा की है।
इस कोचिंग में पढ़ाई के लिए छात्र www.soodcharityfoundation.org पर 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं।
इस कोचिंग के लिए कुल 100 छात्रों का चयन किया जाएगा और फिर उनकी पढ़ाई मुफ्त कराई जाएगी।
अहमदाबाद
सरदार पटेल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, अहमदाबाद
गुजरात सरकार ने 2013 में सरदार पटेल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन शुरू किया था।
इस कोचिंग में पढ़ने वाले छात्रों को मुफ्त पढ़ाई कराई जाती है। हालांकि 2,000 रूपये लाइब्रेरी और 5,000 रूपये ट्रेनिंग के लिए देने पड़ते हैं।
इस संस्थान में सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों को प्रवेश मिल सकता है, जो इसकी प्रवेश परीक्षा पास कर लें और जिनकी मातृ भाषा गुजराती हो।
छात्र www.spipa.gujarat.gov.in पर जाकर इस कोचिंग के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।