IIM इंदौर: मैनेजमेंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम के लिए आवेदन शुरू, कक्षा 12 पास कर सकते हैं आवेदन
अगर आपने कक्षा 12 पास कर ली है या बोर्ड परीक्षा दे रहे है और मैनेजमेंट से जुड़े कोर्स करने के इच्छुक हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM), इंदौर ने इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (IPM) के लिए 12 अप्रैल से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है और आवेदन की अंतिम तिथि 21 मई निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार IIM इंदौर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट कोर्स क्या है?
IIM इंदौर का यह कोर्स पांच साल का है और इसे पूरा करने के बाद आप मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) के बराबर होंगे। इस कोर्स के पांच साल के दौरान कुल 15 टर्म्स होते हैं। हर साल तीन टर्म तीन-तीन महीने के होते हैं। यह कोर्स दो हिस्से में विभाजित होता है। पहला हिस्सा तीन साल का होता है जिसे फाउंडेशन कहते हैं। इसके बाद के दो साल पूरी तरह मैनेजमेंट पर फोकस किया जाता है।
इस कोर्स में एडमिशन के लिए चयन प्रक्रिया क्या होगी?
इस कोर्स में एडमिशन के लिए आपको इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (IPMAT) पास करना होगा। इस परीक्षा में एप्टीट्यूड, लॉजिकल रीजनिंग, इंग्लिश प्रोफिशिएंसी और गणित से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं। IPMAT में सफल होने के बाद उम्मीदवार को लिखित दक्षता परीक्षा और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। बता दें कि इस चयन प्रक्रिया के माध्यम से IIM इंदौर कुल 120 छात्रों को एडमिशन देगा।
इस कोर्स की फीस कितनी होगी?
भारतीय छात्रों के लिए इस पांच साल के इस कोर्स के पहले तीन सालों की फीस करीब 4 लाख रुपये (प्रति साल) है, जबकि विदेशी छात्रों के लिए ये फीस करीब 6 लाख रुपये है। वहीं चौथे और पांचवें वर्ष के लिए कोर्स की फीस प्रचलित स्नातकोत्तर कार्यक्रम प्रबंधन (PGP) के अनुसार होगी। बता दें कि इस फीस में छात्रों को लाइब्रेरी, लेक्चर, इंटरनेट और रहने की सुविधा दी जाएगी।
आवेदन फीस कितनी देनी होगी?
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 4,130 रुपये आवेदन फीस देनी होगी, वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 2,065 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन 2 जुलाई को देश के 34 शहरों में होगा।
IPMAT के लिए आवेदन कैसे करें?
IPMAT में शामिल होने के लिए सबसे पहले IIM इंदौर की आधिकारिक वेबसाइटwww.iimidr.ac.in पर जाएं। अब लॉगिन क्रेडेंशियल बनाने के लिए पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करके दस्तावेज अपलोड करें। इसके बाद उम्मीदवार अपना आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट पर क्लिक करें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए अपने आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकाल लें। इस परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।