
IBPS PO Main Result 2018: जारी किया गया रिजल्ट, जानें कैसे देखें रिजल्ट
क्या है खबर?
जो उम्मीदवार इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग परसोनेल सेलेक्शन (IBPS) के प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) मेन्स परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे थे उनका इंतजार अब खत्म हो गया है।
जी हां आपको बता दें कि IBPS ने PO Main Result 2018 जारी कर दिया है। उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
ये रिजल्ट प्रोबेशनरी ऑफिसर और मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का है।
आइए जानते हैं कैसे देखें अपना रिजल्ट।
परीक्षा
18 नवंबर, 2018 को आयोजित की गई थी परीक्षा
IBPS PO मेन परीक्षा, 18 नवंबर, 2018 को आयोजित कराई गई थी। इसके जरिये IBPS लगभग 4,252 पदों पर भर्तियां करने वाला है।
जो उम्मीदवार मेन परीक्षा में पास होंगे, उन उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
इससे पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि IBPS PO मेन परीक्षा के नतीजे 15 दिसंबर, 2018 को जारी होंगे, लेकिन रिजल्ट आज यानी कि 17 दिसंबर, 2018 को जारी किया गया है।
साक्षात्कार
कब जारी होंगे साक्षात्कार के लिए एडमिट कार्ड
IBPS PO Main रिजल्ट 2018 जारी होने के (आज से) एक सप्ताह के भीतर ही स्कोर या अंकों की घोषणा भी कर दिए जाएंगे।
साथ ही आपको ये भी बता दें कि उम्मीदवार को IBPS PO साक्षात्कार 2018 के लिए एडमिट कार्ड या तो दिसंबर माह के अंत में या फिर जनवरी 2019 की शुरुआत में जारी कर दिए जाएंगे।
IBPS PO भर्ती 2018 की पूरी प्रक्रिया मार्च 2018 से शुरू होकर अप्रैल 2019 तक पूरी कर ली जाएगी।
रिजल्ट
कैसे डाउनलोड करें अपना रिजल्ट
उम्मीदवार को IBPS PO Main Result 2018 देखने के लिए IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर ibps.in पर जाना होगा। इसके बाद IBPS PO Main Result 2018 के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब उम्मीदवार के सामने लॉगिन पेज खुलेगा। पेज पर मांगे गए विवरण जैसे रोल नंबर, पासवर्ड और चित्र में दिए गए कोड को भरना होगा।
अब लॉगिन पर क्लिक करें। अब आपका रिजलेट आपके सामने होगा। अपना रिजल्ट भविष्य के लिए डाउनलोड करके रख लें।
जानकारी
यहां से देखें रिजल्ट
उम्मीदवार अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकता है। हमने यहां उनकी सुबिधा के लिए सीधी लिंक दी है। जिसके जरिए भी वो अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें। 24 दिसंबर तक रिजल्ट देख सकते हैं।