JEE Main 2019: जारी हुआ एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड

जो उम्मीवार जनवरी 2019 में आयोजित होने वाली JEE Main की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उन्हें बता दें कि JEE Main Admit Card 2019 जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को बता दें कि उन्हें ऑनलाइन माध्यम से ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे। ऑफलाइन माध्यन जैसे कि डाक आदि से एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे। एडमिट कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी यहां से प्राप्त करें।
JEE मेन की परीक्षा 08 जनवरी, 2019 से 12 जनवरी, 2019 तक चलेंगी। जिसमें पेपर-1, 08 जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा और पेपर-2, 08 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए एडमिट कार्ड आज यानी कि 17 दिसंबर, 2018 को जारी कर दिए गए हैं और रिजल्ट 31 जनवरी को जारी होगा। अब से NTA, JEE परीक्षा साल में दो बार आयोजित कराएगा। इसके बाद दूसरी परीक्षा 06 अप्रैल से 20 अप्रैल 2019 तक आयोजित की जाएगी।
किसी भी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड बहुत ही जरूरी दस्तावेज़ होता है। बिना एडमिट कार्ड के आपको किसी भी परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। इतना ही नहीं एडमिट कार्ड के साथ आपको कुछ और भी महत्तवपूर्ण दस्तावेज़ ले जाने होंगे। एडमिट कार्ड के साथ आपको एक पासपोर्ट साइज़ फोटो ले जानी होगी, जैसी आपने अपने आवेदन पत्र में लगाई हो और एक मान्य आईडी प्रूफ जैसे पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड आदि ले जाना होगा।
उम्मीदवाrरों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाना होगा या हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा। आपके सामने लॉगिन पेज खुलकर आएगा। मांगे गए विवरण जैैसे अपना रोल नंबर, पासवर्ड/जन्म तिथि और सिक्योरिटी कोड दर्ज करें। सारे विवरण दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। अब एडमिट कार्ड आपके सामने होगा। एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट निकाल कर भविष्य के लिए रख लें।
JEE Main परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट 09:30 AM से 12:30 PM तक और दूसरी शिफ्ट 02:30 PM से 05:30 PM तक चलेगी। पहली शिफ्ट के लिए 08:30 AM और दूसरी शिफ्ट के लिए 01:30 PM तक एन्ट्री होगी।
आपके लिए ये जानना जरूरी है कि आपकी परीक्षा का पैटर्न कैसा होगा। पेपर-1 में कुल 90 प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि कुल 360 नंबर के होंगे। पेपर-1 में फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित से सवाल पूछे जाएंगे। तीनों से 120-120 नंबर के 30-30 प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर-2 में गणित से 30 प्रश्न 120 नंबर के, एप्टीट्यूड से 50 प्रश्न 200 नंबर के और ड्राइंग टेस्ट (सब्जेक्टिव) से 2 प्रश्न 70 नंबर के होगें। ऐसे पेपर-2 कुल 390 नंबर का होगा।
जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं वे NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं या यहां दी गई सीधी लिंक पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकेत हैं। एडमिट कार्ड के लिए यहां क्लिक करें।