
IIM में एडमिशन लेने से पहले जान लें इन छह IIMs के प्लेसमेंट स्टेटस
क्या है खबर?
ज्यादातर छात्र भारत में भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) में प्रवेश लेना चाहते हैं।
IIMs पोस्ट ग्रेजुएशन, डॉक्टरेट और एक्ज्यूकेटिव लेवल पर गुणवत्ता वाली शिक्षा देते हैं।
इन संस्थानों में प्लेसमेंट के लिए कई अच्छे पैकेज ऑफर करने वाली कंपनियां आती हैं।
नए सत्र की शुरुआत होने के साथ-साथ कई उम्मीदवार इन संस्थानों में प्रवेश लेंगे, लेकिन प्रवेश लेने से पहले इनके प्लेसमेंट स्टेटस जानना जरुरी है।
हमने अहमदाबाद, बेंगलुरु, कलकत्ता, इंदौर, कोझिकोड और लखनऊ IIM का प्लेसमेंट विवरण बताया है।
IIM-A
IIM अहमदाबाद प्लेसमेंट में 139 कंपनियों हुईं शामिल
IIM अहमदाबाद ने 2017-19 PGP बैच के लिए तीन समूहों में प्लेसमेंट किया था, जिसमें 139 कंपनियों ने भाग लिया था।
कुल लगभग 393 छात्रों में से 385 छात्रों ने प्लेसमेंट में हिस्सा लिया था।
IIM ने अभी तक छात्रों को मिले पैकेज का विवरण जारी नहीं किया है।
हालांकि, पिछले साल के लिए सबसे ज्यादा पैकेज लगभग 72 लाख रुपये प्रतिवर्ष था। जबकि औसत पैकेज 24 लाख 45 हज़ार रुपये प्रतिवर्ष था।
IIM-B
IIM बैंगलोर ने दो दिनों में किया 100% प्लेसमेंट
IIM बैंगलोर ने 2017-19 के PGP बैच के लिए दो दिनों में 100% प्लेसमेंट दर्ज किया है, जिसमें इस साल 411 छात्र शामिल हुए थे।
प्लेसमेंट में भाग लेने वाले सभी छात्रों का दो दिनों में प्लेसमेंट हो गया था, छात्रों को 488 ऑफर दिए गए हैं।
IIM बैंगलोर द्वारा भी प्लेसमेंट पैकेज का विवरण अभी तक जारी नहीं किया गया है।
पिछले साल IIM-B में औसत पैकेज लगभग 16 लाख 60 हज़ार प्रति वर्ष था।
IIM-C
IIM कलकत्ता ने भी दर्ज किया 100% प्लेसमेंट
इस साल IIM कलकत्ता ने भी 2017-19 PGP बैच के लिए 100% प्लेसमेंट दर्ज किया है।
बैच में उपस्थित सभी 441 छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है।
बता दें कि विभिन्न क्षेत्रों की 123 फर्मों ने प्लेसमेंट प्रक्रिया में भाग लिया और उम्मीदवारों को 501 नौकरियां प्रदान की हैं।
पिछले साल IIM-C मेंं सबसे अधिक 75 लाख रुपये प्रति वर्ष और औसत 24 लाख 2 हज़ार रुपये प्रति वर्ष वेतन वाला पैकेज मिला।
जानकारी
IIM-L में 460 छात्रों का हुआ प्लेसमेंट
इस वर्ष IIM लखनऊ ने तीन दिनों में 2017-19 PGP बैच के लिए प्लेसमेंट पूरा करके रिकॉर्ड बनाया। IIM ने बैच के लिए 100% प्लेसमेंट दर्ज किया। इसमें 147 नियोक्ताओं ने हिस्सा लिया, जिन्होंने छात्रों को 460 ऑफर दिए।
IIM कोझिकोड
IIM कोझिकोड में 20 लाख रहा औसत पैकेज
IIM कोझिकोड ने भी इस साल 100% प्लेसमेंट दर्ज किया है।
आपको बता दें कि 2017-19 बैच में लगभग 373 छात्र थे।
IIM की कप्लेसमेंट प्रक्रिया में शामिल होने वाले 366 छात्रों के लिए IIM ने 100% प्लेसमेंट दर्ज किया है।
इसमें 107 रिक्रूटर्स थे और छात्रों को लगभग 390 ऑफर दिए गए हैं।
इस साल औसत पैकेज 20 लाख रुपये प्रति वर्ष रहा। पिछले साल औसत पैकेज लगभग 17 लाख 8 हज़ार प्रति वर्ष था।
जानकारी
IIM इंदौर ने सबसे बड़े बैच के लिए दर्ज किया 100% प्लेसमेंट
IIM इंदौर ने 2017-19 PGP बैच और पांच साल के IPM बैच के लिए 100% प्लेसमेंट दर्ज किया है, जिसमें 607 छात्र शामिल हैं। इस वर्ष उच्चतम वेतन लगभग 89 लाख 25 हज़ार प्रति वर्ष और औसत वेतन 20 लाख 79 हज़ार प्रति वर्ष रहा।