
प्रेमिका के साथ फिल्म देखते पकड़ा गया युवक, पत्नी और साली ने की दोनों की पिटाई
क्या है खबर?
पति-पत्नी रिश्ते में दरार तब आती है, जब दोनों में से कोई एक भरोसा तोड़ता है।
अक्सर आपने सुना होगा कि पति के किसी और महिला से संबंध होने पर पत्नी ने प्रेमिका या पति की पिटाई कर दी।
हाल ही में एक ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के इंदौर में देखने को मिला।
दरअसल, युवक अपनी प्रेमिका के साथ फिल्म देखते हुए पकड़ा गया, जिसके बाद उसकी पत्नी और साली ने मिलकर उनकी उसकी सड़क पर पिटाई कर दी।
मामला
प्रेमिका के साथ 'सांड की आँख' देखने पहुँचा था युवक
ख़बरों के अनुसार, यह मामला रविवार दोपहर खजराना थाना क्षेत्र स्थित वेलोसिटी सिनेमा के बाहर का है।
बता दें कि नंदनगर क्षेत्र में रहने वाला एक शादीशुदा युवक अपनी प्रेमिका के साथ वेलोसिटी सिनेमा में 'सांड की आँख' फिल्म देखने पहुँचा था।
जैसे ही यह बात उसकी पत्नी को पता चली, वो अपनी बहन के साथ तुरंत वेलोसिटी सिनेमा पहुँच गई।
इसके बाद वह काफ़ी देर तक बाहर बैठकर पति के बाहर निकलने का इंतज़ार करती रही।
पिटाई
पति और उसकी प्रेमिका के बाहर आते ही पिटाई शुरू
जब फिल्म खत्म हुई तो पति अपनी प्रेमिका के साथ सिनेमा हॉल से बाहर निकला।
बाहर बैठी उसकी पत्नी और पत्नी की बहन ने उन्हें पकड़ लिया। पति को दूसरी लड़की के साथ देखकर पत्नी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच गया।
इसके बाद पत्नी ने बिना कुछ सोचे-समझे अपनी बहन के साथ पति और प्रेमिका की बीच सड़क पर पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद आस-पास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया।
ट्विटर पोस्ट
देखें घटना का वीडियो
पत्नी और साली ने फिल्म देखकर निकले पति और सहकर्मी की कर दी पिटाई, @ndtvindia #MondayMorning pic.twitter.com/uaQKuMYrHe
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) November 4, 2019
जानकारी
व्यक्ति के ऑफिस में काम करती है उसकी प्रेमिका
पिटाई होते देख वहाँ लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। स्थानीय सुरक्षाकर्मी बीच-बचाव में आए, लेकिन वो बचाव करने में असफल रहे। जानकारी के अनुसार व्यक्ति की प्रेमिका उसके साथ ऑफिस में ही काम करती है।
जाँच
थाने में भी होता रहा दोनों पक्षों में विवाद
मामला बढ़ता देख किसी ने पुलिस को फोन कर दिया। मौके पर पहुँची पुलिस युवक, उसकी प्रेमिका, पत्नी और उसकी बहन को थाने ले गई। थाने में भी दोनों पक्षों के बीच विवाद होता रहा।
पुलिस के अनुसार, युवक की पत्नी ने अपने पति और उसकी प्रेमिका के खिलाफ शिकायत की है।
शिकायत के बाद पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है। हालाँकि, उसके बाद क्या हुआ, इसके बारे में अभी तक कोई जनकारी नहीं है।
जानकारी
गाजियाबाद में भी सामने आया था ऐसा ही मामला
इसी साल जुलाई में एक ऐसा ही मामला गाजियाबाद में सामने आया था। दरअसल, इंदिरापुरम के CIFS रोड पर पति के साथ उसकी प्रेमिका को देखकर पत्नी का पारा चढ़ गया। इसके बाद उसने सड़क पर ही दोनों की पिटाई शुरू कर दी।