LOADING...
AIMA MAT: मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट के मई सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन
AIMA ने शुरू की MAT के लिए आवेदन प्रक्रिया

AIMA MAT: मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट के मई सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन

लेखन तौसीफ
Mar 29, 2022
09:00 pm

क्या है खबर?

ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) ने मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार MAT मई सत्र की परीक्षा देना चाहते हैं, वे AIMA की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान दें कि पेपर आधारित परीक्षा (PBT) 1 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 मई, 2022 है जबकि PBT 2 के लिए आवेदन की समय सीमा 23 मई, 2022 है।

जानकारी

AIMA MAT के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

आमतौर पर AIMA MAT का आयोजन साल में चार बार किया जाता है। इस परीक्षा के लिए आवेदन करन वाले छात्रों को B.A, B.Sc., B.Com., B. Tech में पास होना चाहिए या इनमें से किसी भी पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष में होना चाहिए।

परीक्षा

PBT-1 और PBT-2 परीक्षाएं कब होंगी?

नोटिफिकेशन के अनुसार, MAT PBT-1 आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 9 मई, 2022 है और इसके एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि 11 मई, 2022 है। इसकी परीक्षा का आयोजन 15 मई, 2022 को होगा। MAT के PBT-2 आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 23 मई, 2022 है और इसके एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथ 25 मई, 2022 है। इसकी परीक्षा का आयोजन 28 मई, 2022 को होगा।

Advertisement

IBT

इंटरनेट आधारित टेस्ट (IBT) की तिथियां

परीक्षा तिथि: 14 मई (10:00 - 12:30 और 4:00 -6:30), रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 11 मई परीक्षा तिथि: 21 मई (10:00 - 12:30 और 4:00 -6:30), रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 18 मई परीक्षा तिथि: 22 मई (10:00 - 12:30 और 4:00 -6:30), रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 19 मई परीक्षा तिथि: 28 मई (10:00 - 12:30 और 4:00 -6:30), रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 मई परीक्षा तिथि: 29 मई (10:00 - 12:30 और 4:00 -6:30), रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 26 मई

Advertisement

जानकारी

परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?

बता दें कि परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क के रूप में उम्मीदवार को 1,650 रूपये जमा करने होंगे। परीक्षा से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आधिकारिक ईमेल आईडी matibt@aima.in या फोन नंबर- 8130338839, 9599030586 पर संपर्क कर सकते हैं।

आवेदन

MAT के लिए आवेदन कैसे करें?

आवेदन करने के लिए सबसे पहले वेबसाइट www.mat.aima.in पर जाएं। अब 'रजिस्टर' लिंक पर क्लिक करें और नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल और पासवर्ड दर्ज करें। इसके बाद अपने राज्य का नाम चुनें और 'सबमिट' पर क्लिक करें। अब अपने ईमेल पते और मोबाइल नंबर का सत्यापन करें। फिर MAT पंजीकरण फॉर्म को पूरा करने के लिए लॉगिन करें। अब सभी जानकारियां दर्ज करें और दस्तावेज अपलोड करें और फिर आवेदन शुल्क जमा कर दें।

Advertisement