ISRO दे रहा है फ्री ऑनलाइन कोर्स का मौका, घर बैठे करें अंतरिक्ष की पढ़ाई
क्या है खबर?
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) छात्रों के लिए एक फ्री ऑनलाइन कोर्स की पेशकश कर रहा है।
12-दिवसीय पाठ्यक्रम 'Geoinformatics for Biodiversity Conservation Planning' देहरादून स्थित भारतीय रिमोट सेंसिंग संस्थान (IIRS), रिमोट सेंसिंग और भू-सूचना विज्ञान के लिए इसरो केंद्र द्वारा संचालित किया जाएगा।
कोर्स पूरा करने के बाद छात्रों को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे।
अपने ब्रोशर में IIRS ने कहा है कि इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पाठ्यक्रम के लिए अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
संचालन
IIRS देहरादून संचालित करेगा कोर्स
ISRO ने इसी साल तीन नए प्रोफेशनल कोर्स शुरू किए हैं, जो इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग (IIRS), देहरादून द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं।
2022 में यह कोर्स करने के लिए IIRS की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। हालांकि, फिलहाल ऑनलाइन एप्लीकेशन विंडो बंद है।
आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 5 दिसंबर है।
IIRS फैकल्टी सदस्यों द्वारा 6-17 दिसंबर के बीच मुफ्त ऑनलाइन कोर्स संचालित किया जाएगा।
ऑनलाइन कोर्स
ISRO ने ये तीन ऑनलाइन कोर्स किए शुरू
रिमोट सेंसिंग डेटा क्लासिफिकेशन: यह कोर्स विभिन्न एप्लिकेशन में रिमोट सेंसिंग डेटा प्रोसेसिंग में काम करने वाले एक्सपर्ट के लिए डिजाइन किया गया है।
अर्थ ऑब्जर्वेशन फॉर कार्बन साइकिल स्टडी: इस कोर्स को रिसर्चर्स, कार्बन असेसमेंट से जुड़े विद्यार्थियों के लिए डिजाइन किया गया है।
ओवर व्यू ऑफ GIS टेक्नोलॉजी: इसमें कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की मदद से भौगोलिक सूचना के साथ एकीकृत कर इनके लिए आंकड़े इकट्ठे करना, प्रबंधन, विश्लेषण और संरक्षण की व्यवस्था करना सिखाते हैं।
निशुल्क
सबके लिए निशुल्क होंगे ये कोर्स
ISRO के इन कोर्स के लिए उम्मीदवारों को कोई फीस चुकाने की जरूरत नहीं है।
IIRS देहरादून की अधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, IIRS यूट्यूब चैनल के माध्यम से सेशन में भाग लेने वाले छात्रों को 24 घंटे के बाद उपलब्ध ऑफलाइन सत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करनी होती है।
इसरो के मुताबिक, इन ऑनलाइन लर्निंग कोर्स में हर सिलेबस को अलग-अलग कार्यकाल में बांटा गया है, जो 4 से 12 दिनों तक चलते हैं।
ध्यान
रजिस्ट्रेशन से पहले इन बातों का रखें ध्यान
उम्मीदवार को ISRO की ऑनलाइन कक्षा में भाग लेने के लिए IIRS की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
रजिस्ट्रेशन के लिए छात्र का पूरा नाम, कक्षा 10वीं की मार्कशीट, ईमेल और पासवर्ड, वे जिस कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं जैसी चीजें दर्ज करनी होंगी।
इसके साथ ही शैक्षिक योग्यता और जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
पाठ्यक्रम पूरा होने के बाद सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए छात्र को ई-क्लास पोर्टल के माध्यम से 70 प्रतिशत सत्रों में भाग लेना होगा।
रजिस्ट्रेशन
ऑनलाइन कोर्स के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
सबसे पहले IIRS की आधिकारिक वेबसाइट www.iirs.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर, 'IIRS आउटरीच प्रोग्राम' के तहत 'एडुसैट' पर क्लिक करें जो 'डिस्टेंस लर्निंग' टैब पर पाया जा सकता है।
जैव विविधता संरक्षण योजना पाठ्यक्रम के लिए 'जियोइनफॉरमैटिक्स' के 'ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म' पर क्लिक करें।
शैक्षिक योग्यता का विवरण दर्ज करते हुए फॉर्म भरें।
फॉर्म भरने के बाद 'प्रिव्यू' पर क्लिक करें और विवरण जांचें।
'सबमिट' पर क्लिक करें और भविष्य में उपयोग के लिए एक प्रिंट आउट लें।