SSC CGL टियर 1 के लिए ऐसे करें रीजनिंग की तैयारी, ला सकेंगे अच्छे अंक
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) टियर 1 की परीक्षा 14 जुलाई से शुरू होगी। परीक्षा में कम समय शेष होने के चलते सभी अभ्यर्थी तैयारी में जुटे हैं। गणित, अंग्रेजी, सामान्य जागरूकता के साथ रीजनिंग भी इस परीक्षा का प्रमुख खंड है। अधिकांश उम्मीदवार इस खंड में कठिनाई का सामना करते हैं। आइए जानते हैं परीक्षा में सफल होने के लिए कम समय में रीजनिंग की तैयारी कैसे करें।
क्या है रीजनिंग का पाठ्यक्रम?
रीजनिंग में 50 अंक के कुल 25 सवाल रहेंगे। इस विषय के पाठ्यक्रम में समानता, असमानता, विश्लेषण, निर्णय क्षमता, रक्त संबंध, दृश्य स्मृति, कोडिंग, डिकोडिंग, संबंध अवधारणाएं, नंबर श्रृंखला, वर्बल, नॉन वर्बल सीरीज, सिलोगिज्म, वर्गीकरण से संबंधित टॉपिक शामिल हैं।
रीजनिंग के इन टॉपिकों पर दें ध्यान
रीजनिंग में अधिकांश सवाल वर्गीकरण, श्रृंखला समस्या, रैंकिंग व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, कोडिंग और डिकोडिंग, दिशा-निर्देश, रक्त संबंध, कथन और निष्कर्ष, दिशा बोध परीक्षण, दर्पण तस्वीर और डेटा पर्याप्तता जैसे टॉपिकों से पूछे जाते हैं। उम्मीदवार इन सभी टॉपिकों को अच्छी तरह पढ़कर तैयार करें। सिलोगिज्म टॉपिक भी परीक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण हैं। ऐसे में अंतिम सप्ताह इसका रिवीजन करें। रक्त संबंध और वर्गीकरण के सवालों में असमंजस से बचने के लिए बुनियादी अवधारणाओं को अच्छी तरह समझें।
समय प्रबंधन है बेहद जरूरी
रीजनिंग के कुछ सवालों को हल करने में काफी ज्यादा समय लग सकता है। ऐसे में उम्मीदवार परीक्षा से 1 सप्ताह पहले समय प्रबंधन मजबूत करने पर जोर दें। रीजनिंग के ज्यादा से ज्यादा सवालों को टाइमर लगाकर हल करने का अभ्यास करें। बड़े सवालों को कम समय में हल करने की कोशिश करें। शिक्षा विशेषज्ञों की सलाह माने तो परीक्षा वाले दिन कठिन सवाल में ज्यादा उलझने की बजाय उसे छोड़ देना बेहतर होता है।
पिछले साल के प्रश्नपत्रों को हल करें
SSC CGL के लिए रीजनिंग की तैयारी करते समय आपको परीक्षा के पैटर्न के बारे में अच्छी तरह समझना होगा। अभ्यर्थी पिछले साल के प्रश्नपत्रों का विश्लेषण करें। इससे परीक्षा में पूछे गए सवालों का पैटर्न समझ आएगा। पिछले सालों के प्रश्नपत्र हल करते समय उन टॉपिकों को लिख लें, जिनसे ज्यादा सवाल दोहराए जा रहे हैं। इन टॉपिकों को अच्छे से पढ़ें। अपनी तैयारी के स्तर को जांचने के लिए मॉक टेस्ट हल करें।
जल्दबाजी से बचें
रीजनिंग पढ़ते समय जल्दबाजी न करें। परीक्षा में समय कम हैं, लेकिन रीजनिंग के सवालों को हल करने के लिए बुनियादी अवधारणाओं का स्पष्ट होना जरूरी है। ऐसे में छात्र सभी अवधारणाओं से संबंधित कुछ सवालों को हल कर पाठ्यक्रम पूरा करें। कठिन सवालों को समझना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। ऐसे में स्मार्ट तकनीकों का उपयोग करें। सवालों को समझने के लिए यूट्यूब की मदद लें और शॉर्ट ट्रिक्स सीखें। इससे पाठ्यक्रम जल्द पूरा करने में आसानी होगी।