Page Loader
SSC CGL परीक्षा 14 जुलाई से, अंतिम 2 सप्ताह में ऐसे करें तैयारी
SSC CGL की तैयारी (तस्वीरः फ्रीपिक)

SSC CGL परीक्षा 14 जुलाई से, अंतिम 2 सप्ताह में ऐसे करें तैयारी

लेखन राशि
Jun 29, 2023
05:31 pm

क्या है खबर?

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) 14 से 27 जुलाई तक संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) टियर-1 की परीक्षा आयोजित करेगा। अब परीक्षा में मुश्किल से 2 सप्ताह का समय बाकी है। ऐसे में उम्मीदवार अंतिम चरण की तैयारी में जुटे हैं। परीक्षा नजदीक आते ही परीक्षार्थी अपनी रणनीति में बदलाव करते हैं। अगर आप भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो अंतिम 2 सप्ताह के लिए यहां बताई गई रणनीति का इस्तेमाल कर सकते हैं।

सभी

समझदारी से करें समय का बंटवारा

अगर आपने अभी तक पाठ्यक्रम पूरा नहीं कर पाया है तो अध्ययन योजना में संशोधन करें। प्रतिदिन पढ़ाई को ज्यादा समय दें। प्रत्येक विषय की तैयारी के लिए समझदारी से समय का बंटवारा करें। पूरे दिन केवल 1 ही विषय न पढ़ें। इस समय आपको प्रत्येक विषय के लिए बड़े लक्ष्य बनाने और उन्हें किसी भी हाल में पूरा करने पर ध्यान देना चाहिए। दिमाग को क्रेंदित रखने के लिए अध्ययन के बीच में ब्रेक जरूर लें।

उच्च

अधिक महत्व वाले खंडों पर ज्यादा ध्यान दें

परीक्षा में अंग्रेजी, सामान्य जागरूकता, रीजनिंग और गणित से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। ऐसे में प्रत्येक विषय के महत्वपूर्ण खंड़ों को पहले कवर करें। अंग्रेजी में व्याकरण और कॉम्प्रिहेंसन पर विशेष ध्यान दें। रीजनिंग में कोडिंग-डिकोडिंग, रक्त संबंध, बैठक व्यवस्था, सिलोगिज्म, नंबर श्रृंखला पर ध्यान दें। गणित में लाभ-हानि, प्रतिशत, अनुपात, समय और दूरी, चाल और दूरी से संबंधित सवालों को बार-बार हल करें। सामान्य जागरुकता खंड में दोहराव वाले टॉपिकों को प्रमुखता से कवर करें।

 समय

समय प्रबंधन मजबूत करें

SSC CGL की परीक्षा में समय प्रबंधन मजबूत होना बहुत ज्यादा जरूरी है। समय की कमी के चलते कई उम्मीदवार उत्तरों का पूरा ज्ञान होने के बाद भी सभी सवाल हल नहीं कर पाते। ऐसे में अंतिम 2 सप्ताह में समय प्रबंधन मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करें। गणित और रीजनिंग के सवालों को हल करने के लिए शॉर्ट ट्रिक्स सीखें। अभ्यास सत्र में पेपर को निर्धारित समय से पहले पूरा करने की कोशिश करें।

पिछले

पिछले साल के पेपर और मॉक टेस्ट हल करें

परीक्षा पैटर्न से परिचित होने के लिए पिछले साल के प्रश्नपत्र और सैंपल पेपर को हल करने की आदत बनाएं। इससे आपको कठिनाई के स्तर को समझने और समय प्रबंधन के लिए प्रभावी रणनीति बनाने में मदद मिलेगी। परीक्षा में काफी कम समय शेष है। ऐसे में जितना हो सके उतने मॉक टेस्ट का अभ्यास करें। मॉक टेस्ट में कम अंक आने पर निराश न हों, बल्कि अपनी तैयारी का आंकलन कर कमजोर क्षेत्रों पर काम करें।

जानकारी

करेंट अफेयर्स कवर करें

करेंट अफेयर्स परीक्षा का सबसे आसान अनुभाग माना जाता है, इसमें कम मेहनत से ही आप अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं। ऐसे में हाल की घटनाओं से खुद को अपडेट रखें। सामाचार पत्र और ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से जानकारियां पढ़ें।