2019 बैच के MBBS छात्रों को बड़ी राहत, नहीं देना होगा NExT
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने नेशनल एग्जिट टेस्ट (NExT) को लेकर बड़ी जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि 2019 के बैचलर ऑफ मेडिसिन और बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS) बैच को इस परीक्षा में शामिल नहीं होना पड़ेगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) रायपुर की आधारशिला रखने के बाद छात्रों से बातचीत में इस बात की घोषणा की। इसके बाद से 2019 बैच के छात्रों ने राहत की सांस ली है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा?
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, "केंद्र सरकार और राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ऐसा कोई भी निर्णय नहीं लेंगे, जिसेसे छात्रों में भ्रम पैदा हो। परीक्षा को लेकर किसी भी छात्र को तनाव से गुजरने की जरूरत नहीं है।" उन्होंने कहा, "मैं 2019 के MBBS बैच को परीक्षा के अंतर्गत नहीं ला रहा। 2020 MBBS बैच के छात्रों को परीक्षा देनी होगी। मैं फाइनल परीक्षा को NExT नहीं मानूंगा, डिग्री देने बाद पंजीकरण तभी होगा जब आप NExT पास कर लेंगे।"
छात्र कर रहे थे विरोध
NExT परीक्षा को लेकर 2019 MBBS बैच के छात्र लगातार विरोध कर रहे थे। छात्रों का कहना था कि अचानक से परीक्षा की घोषणा की गई है, अगर परीक्षा 2020 बैच के साथ होती तो उन्हें पढ़ाई का मौका मिलता। अगर NExT परीक्षा हुई तो उन्हें दोबारा से उन विषयों की परीक्षा देनी होगी, जिन्हें वे पहले से पास कर चुके हैं। छात्रों के विरोध को देखते हुए सरकार ने नियमों में बदलाव किया है।
क्या है NExT परीक्षा?
अब MBBS के फाइनल ईयर के छात्रों को अंतिम वर्ष की परीक्षा की जगह NExT परीक्षा देनी होगी। इसी के जरिए डॉक्टरी का लाइसेंस मिलेगा। MD, MS जैसे स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश भी NExT परीक्षा के आधार पर मिलेगा। विदेश से MBBS की डिग्री करने वाले छात्रों को भारत में डॉक्टरी का लाइसेंस हासिल करने के लिए भी NExT परीक्षा पास करनी होगी, यानि अब NEET PG, MBBS फाइनल परीक्षा और FMGE की जगह केवल 1 कॉमन परीक्षा NExT होगी।
5 साल तक मान्य रहेगा NExT स्कोर
NMC ने आधिकारिक तौर पर परीक्षा के नियम तय किए हैं। इसके मुताबिक, 1 बार दी हुई NExT स्टेप 1 की परीक्षा के अंक अगले 5 सालों तक मान्य रहेंगे। इसके जरिए छात्रों को MD, MS जैसे पाठ्यक्रमों में दाखिला मिल सकेगा। अपनी रैंक और अंक सुधारने के लिए छात्र कितनी भी बार NExT परीक्षा दे सकेंगे। हालांकि, उन्हें MBBS कोर्स में दाखिला लेने के 10 साल के अंदर NExT स्टेप 2 परीक्षा पास करनी होगी।