Page Loader
बिहार: 2,000 से अधिक पदों पर BSSC CGL भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें आवेदन

बिहार: 2,000 से अधिक पदों पर BSSC CGL भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें आवेदन

लेखन तौसीफ
Apr 07, 2022
11:06 pm

क्या है खबर?

बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे स्नातक पास युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने स्नातक स्तरीय संयुक्त परीक्षा (CGL) के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 अप्रैल से शुरू होगी और इसके आवेदन की अंतिम तिथि 17 मई निर्धारित है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए BSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।

जानकारी

किस पद के लिए कितनी रिक्तियां हैं?

BSSC CGL भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 2,187 पदों को भरा जाएगा। इसके तहत सेक्रेटेरियट असिस्टेंट के 1,360 पद, प्लानिंग असिस्टेंट के 125 पद, मलेरिया इंस्पेक्टर के 74 पद, डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड-C के दो पद और ऑडिटर के 626 पद पर भर्ती की जाएगी।

चयन

चयन प्रक्रिया क्या होगी?

योग्य उम्मीदवारों का चयन क्रमशः प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में उम्मीदवारों के अंक के आधार पर किया जाएगा। नोटिफिकेशन के अनुसार, जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा पास करेंगे, उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए दोबारा आवेदन करना होगा। बता दें कि मुख्य परीक्षा के लिए एक अलग नोटिफिकेशन बाद में जारी किया जाएगा। मुख्य परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को उपलब्ध रिक्तियों की 1:5 रिट कुल संख्या के अनुपात में चयनित किया जाएगा।

योग्यता

शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

शैक्षणिक योग्यता: आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री होनी चाहिए। आयु सीमा: उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष (पुरुष उम्मीदवारों के लिए) और 40 वर्ष (महिला उम्मीदवारों के लिए) होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

जानकारी

आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?

इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल, OBC और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 540 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि SC, ST और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 135 रुपये है।

आवेदन

आवेदन कैसे करें?

इन पदों पर आवेदन करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bssc.bihar.gov.in पर जाएं। इसके बाद भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें। अब उम्मीदवार अपनी फोटो, साइन और शैक्षणिक योग्यता से संबंधित दस्तावेज अपलोड करें। इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट पर क्लिक करें। भविष्य के संदर्भ के लिए उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लें। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।