SSC ने जारी किया GD कॉन्स्टेबल परीक्षा का स्कोरकार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जनरल ड्यूटी (GD) कॉन्स्टेबल 2021 स्कोरकार्ड जारी कर कर दिया है। आयोग ने GD कांस्टेबल परीक्षा में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए अंक जारी किए हैं। परीक्षा में उपस्थित सभी उम्मीदवार अपने रोल नंबर और पासवर्ड की मदद से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग की वेबसाइट पर स्कोरकार्ड का लिंक 31 मार्च से 30 अप्रैल तक उपलब्ध रहेगा।
2,85,201 उम्मीदवारों ने पास की थी परीक्षा
आयोग ने GD कॉन्स्टेबल की परीक्षा का आयोजन 16 नवंबर से 15 दिसंबर, 2021 के बीच किया गया था। इस परीक्षा के नतीजे 25 मार्च, 2022 को जारी किए गए थे। इस कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) में कुल 2,85,201 उम्मीदवारों (31,657 महिला और 2,53,544 पुरूष) ने सफलता पाई थी। अब इन सभी पास उम्मीदवारों को फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) या फिजिकल इफिशिएंसी टेस्ट (PET) में शामिल होना पड़ेगा।
विस्तृत चिकित्सा परीक्षा के बाद तैयार होगी फाइनल मेरिट लिस्ट
बता दें कि PST या PET में पास उम्मीदवारों को विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (DME) देनी होगी। इसके बाद इन उम्मीदवारों के शैक्षणिक योग्यता से जुड़े सभी दस्तावेजों की जांच की जाएगी और फिर आयोग फाइनल SSC GD कॉन्स्टेबल की मेरिट लिस्ट तैयार करेगा।
कुल 25,271 पदों पर होगी भर्ती
बता दें कि SSC GD कांस्टेबल भर्ती के माध्यम से कुल 25,271 रिक्तियां भरी जाएंगी। खास बात यह है कि पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों का चयन अलग-अलग कट-ऑफ के आधार पर किया जाएगा। चयनित आवेदकों को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), और असम राइफल में राइफलमैन GD के तौर पर नियुक्ति मिलेगी। इन चयनित उम्मीदवारों का वेतन ग्रेड 21,700-69,100 रुपये के बीच होगा।
SSC GD कॉन्स्टेबल परीक्षा का स्कोरकार्ड कैसे डाउनलोड करें?
GD कॉन्स्टेबल परीक्षा का स्कोरकार्ड देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर, 'GD Constable- Marks of recommended/non-recommended candidates' लिंक पर क्लिक करें। अब उम्मीदवार अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर नजर आ जाएगा। भविष्य के संदर्भ के लिए उम्मीदवार अपने स्कोरकार्ड का प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।