Bihar STET 2019: 09 सितंबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, जानें कैसे करें आवेदन
अगर आप बिहार में शिक्षक बनने की सोच रहे हैं, तो आप बिहार राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (Bihar STET) में शामिल हो सकेत हैं। ये परीक्षा बिहार के सेकेंडरी और हायर सेकंडरी स्कूलों में पढ़ाने के लिए शिक्षकों की योग्यता का निर्धारण करती है। इसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बिहार STET 2019 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि, पात्रता आदि के लिए आप ये लेख पढ़ सकते हैं।
कल से करें आवेदन
बिहार STET 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया कल से यानी 09 सितंबर से शुरु हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 सितंबर, 2019 है। इसके साथ ही आवेदन करने करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान भी 18 सितंबर, 2019 तक करना होगा। परीक्षा का आयोजन 07 नवंबर, 2019 को किया जाएगा। इस परीक्षा के आधार पर कुल 37,335 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। बिहार STET में दो पेपर शामिल हैं।
देना होगा इतना आवेदन शुल्क
सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को पेपर 1 या पेपर 2 के लिए 400 रुपये, दोनों पेपर के लिए 600 रुपये देने होंगे। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति को पेपर 1 या पेपर 2 के लिए 200 रुपये और दोनों पेपर के लिए 300 रुपये देने होंगे।
क्या होनी चाहिए पात्रता?
किसी भी पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को उसके लिए मांगी गई पात्रता को जांच लेना चाहिए। अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें। पेपर 1 के लिए उम्मीदवार ने संबंधित विषय में स्नातक और B.Ed किया हो। पेपर 2 के लिए उम्मीदवार ने संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ-साथ B.Ed किया हो। पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष है और महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष है।
क्या है चयन प्रक्रिया?
पेपर 1 उन अभ्यर्थियों के लिए होगा जो माध्यमिक क्साल यानी 8वीं से 10वीं को पढ़ाना चाहते हैं। जबकि पेपर 2 उन लोगों के लिए होगा जो उच्चतर माध्यमिक 11वीं और 12वीं को पढ़ाएंगे। पेपर 1 और पेपर 2 में 150-150 प्रश्न होंगे। सिलेबस में सिषय के अनुसार टॉपिक्स और शिक्षण पद्धति शामिल हैं। दोनों पेपरों में 100 प्रश्न विषय के टॉपिक्स पर होंगे और 50 शिक्षण पद्धति पर होंगे।
कैसे करें आवेदन?
अगर आप उम्मीदवार करने के इच्छुक हैं, तो आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण भरकर आवेदन करना होगा। इसके साथ ही आपको अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी भी आवेदन पत्र के लिए अपलोड करके लगानी होंगी।
यहां से देखें आधिकारिक नोटिस
बिहार STET 2019 के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक नोटिस देख सकते हैं या आप हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक नोटिस देख सकते हैं। आधिकारिक नोटिस के लिए यहां क्लिक करें।