कल होने वाली UPSC NDA/NA I 2019 परीक्षा के लिए रखें इन बातों का ध्यान
अगर आपने इस साल होने वाली संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की नेशनल डिफेंस अकेडमी (NDA)/नौसेना अकेडमी (NA) I परीक्षा के लिए आवेदन किया है, तो आपको बता दें कि परीक्षा 21 अप्रैल, 2019 (कल) को आयोजित होने वाली है। आपने अपनी परीक्षा के लिए पूरी तैयारी कर ली होगी, लेकिन अच्छी तैयारी होने के बाद भी आप कुछ ऐसी गलती कर देते हैं, जिसके लिए आपको पचतावा होता है। आइए जानें परीक्षा के लिए किन बातों का ध्यान रखें।
क्यों आयोजित कराई जा रही है परीक्षा
ये परीक्षा NDA (नेशनल डिफेंस अकेडमी) के 143वें कोर्सेज के लिए नौसेना और वायु सेना में शामिल होने के लिए आयोजित कराई जा रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि परीक्षा पूरे देश में लगभग 41 केंद्रों पर आयोजित कराई जाएगी।
एडमिट कार्ड के साथ ले जाएं ये
किसी भी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड बहुत जरुरी दस्तावेज़ होता है। उसके बिना आपको परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन आईडी और जन्मतिथि या रोल नंबर और जन्मतिथि से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड के साथ-साथ उम्मीदवार अपने साथ पासपोर्ट साइज की फोटोग्राफ भी ले जाएं।
इतने बजे तक पहुंच जाएं परीक्षा केंद्र
UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवारों को परीक्षा समय से 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना ही होगा, क्योंकि परीक्षा समय से 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में एंट्री बंद कर दी जाएगी। जैसे कि अगर आपकी परीक्षा सुबह की शिफ्ट में हो, तो आपको 9:50 और दोपहर की शिफ्ट में 1.50 बजे परीक्षा केंद्र में एंट्री बंद कर दी जाएगी। ध्यान रखें कि आपको OMR शीट केवल ब्लैक बॉल प्वाइंट पेन से भरनी है।
क्या है परीक्षा पैटर्न
उम्मीदवार को गणित और जनरल एबिलिटी के पेपर में शामिल होना होगा। प्रत्येक प्रश्न पत्र के लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा। पेपर 1 गणित में 300 नंबर के लिए 120 प्रश्न पूछ् जाएंगे। वहीं पेपर 2 जनरल एबिलिटी में अंग्रेजी और जनरल नॉलेज के प्रश्न होंगे। अंग्रेजी 200 नंबर और जनरल नॉलेज 300 नंबर के लिए होगा। प्रश्नों में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी।
न ले जाएं ये सामान, यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
ध्यान रखें कि परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन, किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, प्रोग्राम करने योग्य डिवाइस, स्टोरेज मीडिया (जैसे पेन ड्राइव, स्मार्टवाच आदि), कैमरा, ब्लूटूथ डिवाइस या संबंधित सामान न ले जाएं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
तनाव से रहें दूर
किसी भी परीक्षा में अच्छे नंबर स्कोर करने के लिए जरुरी है कि आप रिलेक्स रहें। आप बिना किसी चिंता के परीक्षा दें। हम आपको सलाह देंगे कि कल परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र पढ़ी हुए टॉपिक्स का अपने द्वारा बनाए गए शॉर्ट नोट्स से रिवीजन करें। अपनी क्षमता से ज्यादा न पढ़ें, अच्छा खाएं और पूरी नींद लें। अगर तनाव में रहते हैं, तो पढ़ी हुई चीजें भूल सकते हैं। इसलिए आराम से परीक्षा दें। बेस्ट ऑफ लक!