NEET Counselling: UG मेडिकल उम्मीदवार फर्जी एजेंटों से रहें सावधान, MCC ने जारी की एडवाइजरी
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) स्नातक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, NEET UG काउंसलिंग 2021 के लिए जल्द ही शेड्यूल जारी होना है। ऐसे में मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने एक एडवाइजरी जारी करके अभ्यर्थियों को फर्जी एजेंटों से सावधान रहने के लिए कहा है। इसके साथ ही MCC ने अभ्यर्थियों से फर्जी एजेंटों को पकड़वाने या जानकारी देने के लिए भी कहा है।
MCC ने नोटिस में क्या कहा?
MCC ने नोटिस में कहा, "MCC नामांकन के आधार पर सीटों का आवंटन नहीं करता है। यह दोहराया जाता है कि DGHS के MCC द्वारा सफल छात्रों को कोई पत्र जारी नहीं किया जाता है। जिन उम्मीदवारों को MCC द्वारा सीटें आवंटित की गई हैं, उन्हें MCC की वेबसाइट से प्रोविजनल आवंटन पत्र डाउनलोड करना होगा और प्रवेश के लिए आवंटित कॉलेजों में रिपोर्ट करें। इसलिए उम्मीदवार सीटों के आवंटन के संबंध में किसी भी पत्र से सावधान रहें।"
फर्जी वेबसाइट से रहें सावधान
MCC उम्मीदवारों को उनकी योग्यता और उनके ओर से भरे गए ऑप्शन के आधार पर एक सॉफ्टवेयर के माध्यम से सीटें अलॉट करता है। MCC ने कहा कि उम्मीदवारों को अपना काउंसलिंग पासवर्ड किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए। काउंसलिंग कमेटी ने कहा कि धोखाधड़ी वाली वेबसाइट या एजेंट के किसी भी मामले की सूचना MCC को दें। यदि कोई ऐसा मामला सामने आता है तो उम्मीदार FIR दर्ज करवाएं।
NEET AIQ काउंसलिंग के लिए सिर्फ इस वेबसाइट पर जाएं
NEET ऑल इंडिया कोटा (AIQ) काउंसलिंग के लिए www.mcc.nic.in ही एकमात्र वेबसाइट है। उम्मीदवारों को फर्जी वेबसाइटों से सावधान रहना चाहिए और उन्हें किसी भी झांसे में नहीं आना चाहिए। बता दें कि MCC ने अभी तक NEET 2021 काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू नहीं की है। आधिकारिक नोटिफिकेशन और सूचना बुलेटिन जारी होने पर आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी द्वारा जारी अधिकारिक एडवाइजरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
NEET UG 2021 काउंसलिंग किस प्रकार से होगी?
बता दें कि MBBS, BDS, समेत अन्य मेडिकल UG कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। NEET परिणाम के बाद दो तरह की काउंसलिंग का विकल्प रहेगा। पहला 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा काउंसलिंग और दूसरा विकल्प है स्टेट काउंसलिंग का। जानकारी के लिए बता दें कि अलग-अलग राज्य अपनी अलग काउंसलिंग कराते हैं। स्टेट काउंसलिंग के जरिये स्टूडेंट्स को स्टेट मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन का मौका मिलता है।
काउंसलिंग के लिए इन आवश्यक दस्तावेजों को जरूर साथ रखें
MCC काउंसलिंग 2021 के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों को MCC पोर्टल पर पंजीकरण करते समय दस्तावेजों और विवरणों का एक सेट जमा करना होगा। इसके बाद जिन आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी वो इस प्रकार हैं: NEET एडमिट कार्ड NEET UG स्कोरकार्ड कक्षा 10 का प्रमाण पत्र और मार्कशीट (जन्म तिथि के लिए) कक्षा 12 का प्रमाण पत्र और मार्कशीट आईडी प्रूफ (आधार/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट) आठ पासपोर्ट साइज फोटो प्रोविजनल आवंटन पत्र जाति प्रमाण पत्र PWD प्रमाणपत्र
MCC ने स्थगित की NEET PG काउंसलिंग
NEET PG में एडमिशन के लिए काउंसलिंग रुकी हुई है। सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई है कि NEET 2021 काउंसलिंग में केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत OBC और EWS आरक्षण के नये नियम को इस साल लागू न किया जाए। इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 16 नवंबर, 2021 को सुनवाई होनी थी। लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया है और अगली सुनवाई 23-24 नवंबर 2021 को हो सकती है। MCC की अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।