CBSE: जुलाई में होंगी बची हुई परीक्षाएं, कम समय में ऐसे करें तैयारी
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने शुक्रवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की बची हुईं बोर्ड परीक्षाओं के लिए नई तारीखों की घोषणा कर दी है। 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 01-15 जुलाई के बीच किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के पास परीक्षा की तैयारी के लिए एक महीने से भी कम समय है। अच्छा स्कोर करने के लिए आपको इस समय का सही उपयोग करना चाहिए। आइए जानें कैसे करें तैयारी।
इन विषयों की होगी परीक्षा
10वीं के छात्रों के लिए हिंदी कोर्स ए, हिंदी कोर्स बी, इंग्लिश कम्युनिकेशन, इंग्लिश लैंग्वेज और लिटरेचर, साइंस और सोशल साइंस की परीक्षाएं होंगी। पूरे देश में 12वीं की बिजनेस स्टडी, जियोग्राफी, हिंदी (इलेक्टिव), हिंदी (कोर), होम साइंस, सोशियोलॉजी, कंप्यूटर साइंस (ओल्ड), कंप्यूटर साइंस (न्यू), इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (ओल्ड), इनफार्मेशन प्रैक्टिस (न्यू), इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी और बायोटेक्नोलॉजी विषय की परीक्षाएं और पूर्वोत्तर दिल्ली में इंग्लिश कोर, गणित, इकनॉमिक, बायोलॉजी, पॉलिटिकल साइंस, हिस्ट्री, इंग्लिश इलेक्टिव- सी, फिजिक्स, एकाउंटेंसी और केमिस्ट्री की परीक्षा होगी।
बनाए गए शेड्यूल के अनुसार ही पढ़ें
कोरोना वायरस के कारण देश में चल रहे लॉकडाउन की वजह से परीक्षाओं को स्थगित किया गया था। उसके बाद छात्रों को तैयारी करने के लिए काफी समय मिला है। अब छात्रों को तैयारी के लिए नया शेड्यूल नहीं बनाना चाहिए, उन्हें बने हुए शेड्यूल के अनुसार पढ़ाई करनी चाहिए। नया शेड्यूल बनाने से आपको कन्फ्यूजन हो सकता है और पढ़ी हुई चीजों को भूल सकते हैं, इसलिए नया शेड्यूल नहीं बनाएं और कोई नया टॉपिक या कॉन्सेप्ट नहीं पढ़ें।
परीक्षा पैटर्न पर डालें एक नज़र
परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को एक बार फिर से देखें और ध्यान दें कि कहीं आपने कोई ऐसा टॉपिक तो नहीं छोड़ दिया, जिससे अधिक नंबर का पूछा जाता हो। कई बार हम कुछ ऐसे टॉपिक्स छोड़ देते हैं, जो बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। इस वजह से परीक्षा में हमारे नंबर कम रह जाते हैं। परीक्षा का समय नजदीक आने पर आपको एक बार पूरे परीक्षा पैटर्न को देखकर यह गलती करने से बचना चाहिए।
ज्यादा से ज्यादा पिछले साल के प्रश्न पत्र हल करें
किसी भी परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए रिवीजन करना बहुत जरुरी है। आपको पिछले साल के प्रश्न पत्र हल करने चाहिए। इससे आपको प्रश्न के प्रकार भी पता चलेगा और महत्वपूर्ण प्रश्न भी पता चलेगें। इससे आपका रिवीजन भी होगा। पिछले साल के प्रश्न पत्र हल करने के अलावा आपको मॉक टेस्ट हल करने चाहिए। इससे परीक्षा के दौरान टाइम मैनेज करने में मदद मिलेगी और आप परीक्षा में अच्छा स्कोर कर पाएंगे।
परीक्षा के लिए हुए बदलावों को देखें
परीक्षा की तैयारी करने के साथ-साथ परीक्षा पैटर्न या प्रश्नों के प्राकर में हुए बदलावों को देखना चाहिए। जिससे परीक्षा में आपको कोई कठिनाई नहीं आए और आप आसानी ने प्रश्नों को हल कर पाएं। इन टिप्स को अपनाकर आप अच्छा स्कोर कर सकते हैं।