इन टिप्स को अपनाकर करें स्कॉलरशिप परीक्षा की तैयारी, करेंगे अच्छा स्कोर
आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप प्राप्त करना बहुत जरूरी होता है। समय के साथ-साथ पढ़ाई मंहगी होती जा रही है, जिस कारण सभी लोग अपने पढ़ाई करने के सपने को पूरा नहीं कर पाते। ऐसे छात्रों के लिए कई स्कॉलरशिप ऑफर की जाती हैं। ये स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए कठिन स्तर की परीक्षाएं पास करनी होती हैं। आज हम आपको इन परीक्षाओं की तैयारी के टिप्स बताने जा रहे हैं।
पहले से शुरू करें तैयारी
स्कूल के छात्रों से लेकर कॉलेज तक के छात्रों को स्कॉलरशिप मिलती हैं। परीक्षा को पास करने के लिए आपको पहले से ही उसके लिए तैयारी करनी होगी। अगर आप 12वीं के बाद होने वाली स्कॉलरशिप परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो आपको 11वीं से ही उसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। इससे आपको तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिलता है और आप पूरा सिलेबस आसानी से कवर कर अच्छा स्कोर कर सकते हैं।
स्कूल की पढ़ाई के साथ-साथ परीक्षा के लिए टाइम टेबल बनाएं
अगर आप स्कूल या कॉलेज में हैं और इसके साथ-साथ आपको स्कॉलरशिप परीक्षा की पढ़ाई भी करनी है तो आपको एक ऐसा टाइम टेबल बनाना होगा, जिसमें आप दोनों को समय दे पाएं। टाइम टेबल बनाते समय ध्यान रखें कि स्कॉलरशिप परीक्षा की तैयारी करते समय आपकी स्कूली पढ़ाई को नुकसान नहीं हो। कई स्कॉलरशिप में आपके एकेडमिक नंबर भी देखे जाते हैं। इस कारण एक सही टाइम टेबल और स्ट्रेटजी बनाकर पढ़ाई करें।
कमजोर क्षेत्रों पर अधिक ध्यान दें
टाइम टेबल बनाते समय आप उन विषयों या टॉपिक्स पर अधिक ध्यान दें, जिनमें आप कमजोर हैं। कई छात्र उन टॉपिक्स को छोड देते हैं, जो उन्हें कठिन लगते हैं या जिनमें वे कमजोर होते हैं। ऐसा करना उनकी सबसे बड़ी गलती होती है। आपको कठिन टॉपिक्स को भी पढ़ना चाहिए और कमजोर क्षेत्रों पर अधिक ध्यान देना चाहिए। समय से तैयारी शुरू करने वालों के पास इतना समय होता है कि वे कमजोर क्षेत्रों पर अधिक ध्यान दे सकें।
जितना हो सके अभ्यास करें
किसी भी परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए अच्छी तैयारी करने के साथ-साथ रिवीजन करना भी बहुत जरूरी है। एक बार पूरे सिलेबस को पढ़ने के बाद आपको रिवीजन करने पर ध्यान देना चाहिए। रिवीजन के लिए प्रैक्टिस पेपर, पिछले साल के प्रश्न पत्र और मॉक टेस्ट आदि हल करें। इससे आपको पता चलेगा कि परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं और ये भी पता चलेगा कि परीक्षा में किस सेक्शन को कितना समय देना है।
हर साल होने वाली परीक्षाओं के बारे में जानकारी रखें
स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए आपको हर साल होने वाली परीक्षाओं के बारे में जानना चाहिए। आपको पता होना चाहिए कि कब उसके लिए आवेदन फॉर्म आएंगे और कब परीक्षा का आयोजन होगा। साथ ही परीक्षा के आयोजन में होने वाले बदलावों पर ध्यान दें।
इन स्कॉलरशिप के लिए लिए कर सकते हैं आवेदन
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) द्वारा उच्च शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा रखने वालों को स्कॉलरशिप देने के लिए नेशनल टेलेंट सर्च एग्जामिनेशन (NTSE) का आयोजन किया जाता है। वहीं अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) लड़कियों के लिए प्रगति स्कॉलरशिप ऑफर करता है। डिग्री या डिप्मोला के पहले वर्ष में पढ़ने वाली छात्राएं इसके लिए आवेदन करने योग्य हैं। साथ ही छात्र प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना और INSPIRE स्कॉलरशिप आदि के लिए आवेदन कर सकते हैं।