Page Loader
रोबोटिक इंजीनियरिंग है उभरता हुआ करियर विकल्प, इस क्षेत्र में ऐसे बढ़ें आगे
रोबोटिक इंजीनियरिंग में बनाएं करियर (तस्वीरः फ्रीपिक)

रोबोटिक इंजीनियरिंग है उभरता हुआ करियर विकल्प, इस क्षेत्र में ऐसे बढ़ें आगे

लेखन राशि
Sep 25, 2023
02:00 pm

क्या है खबर?

इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सफल करियर और बढ़ते विकास के चलते हर साल लाखों की संख्या में छात्र संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE मेन) में शामिल होते हैं। वर्तमान समय में रोबोटिक इंजीनियरों की मांग बढ़ी है। ऐसे में ये क्षेत्र 12वीं के बाद बेहतर करियर विकल्प साबित हो सकता है। इस कोर्स को पूरा कर आप सरकारी और प्राइवेट क्षेत्र में नौकरी कर सकते हैं। आइए जानते हैं रोबोटिक इंजीनियरिंग में करियर कैसे बनाएं।

जानकारी

कितने प्रकार के होते हैं रोबोट?

अगर आप इस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो रोबोट के प्रकारों की जानकारी होनी चाहिए। औधोगिक रोबोट, घरेलू उपयोग रोबोट, मेडिकल रोबोट, सेना रोबोट, मनोरंजन रोबोट, अंतरीक्ष रोबोट आदि रोबोट के प्रमुख प्रकार हैं। आप इनमें से कोई भी क्षेत्र चुन सकते हैं।

काम

क्या काम करते हैं रोबोटिक इंजीनियर?

रोबोटिक इंजीनियर वे होते हैं जो कंप्यूटर प्रोग्रामिंग या मशीन प्रोग्रामिंग भाषा की सहायता से रोबोट बनाते हैं। रोबोट ऑटोमेटिक मैकेनिकल डिवाइस होते हैं। इसमें सेंसर, पावर सप्लाई, सॉफ्टवेयर और कंट्रोल सिस्टम जैसी चीजें एक साथ काम करती हैं। जो काम इंसान नहीं कर पाते है, वो काम रोबो​ट आसानी से कर देते है। ऐसे में रोबोट्स की मांग काफी बढ़ गई है। ट्रैफिक पुलिस, बैंक समेत अन्य सरकारी दफ्तरों में भी रोबोट बड़ी भूमिका निभा रहे हैं।

कोर्स

कौनसा कोर्स करें?

रोबोटिक इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट और डिप्लोमा कोर्स हैं। 12वीं के बाद आप रोबोटिक्स इंजीनियरिंग में BTech, BSc और मेकाट्रॉनिक्स में BSc जैसे स्नातक कोर्स कर सकते हैं। स्नातकोत्तर कोर्स के विकल्प में रोबोटिक्स इंजीनियरिंग में MSc, कंप्यूटर साइंस रोबोटिक्स में MSc, रोबोटिक्स एंड इंटेलिजेंस ऑटोनोमस सिस्टम में MTech जैसे कोर्स उपलब्ध हैं। इसके अलावा उम्मीदवार इलेक्ट्रोमैकेनिकल इंजीनियरिंग टेक्नीशियन, इंजीनियरिंग रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एडवांस रोबोटिक्स जैसे सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं।

नौकरी

कहां मिलेगी नौकरी?

रोबोटिक्स इंजीनियरिंग डिग्री लेने के बाद रोबोट के रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर, रोबोट मैन्युफैक्चरिंग एंड टेस्टिंग सेंटर, क्वालिटी कंट्रोल सेंटर में कार्य कर सकते हैं। यहां रोबॉटिक्स इंजीनियर, साइंटिस्ट या टेक्नीशियन के पद पर नौकरी के विकल्प मिलते हैं। मास्टर डिग्री वालों को ISRO और नासा में भी नौकरी करने का मौका मिलता है। इसके अलावा प्राइवेट इंडस्ट्रीज, ऑटोमोबाइल्स, इंडस्ट्रियल टूल्स और सेफ्टी रोबोटिक्स में नौकरी कर सकते हैं। सभी क्षेत्रों में रोबोटिक्स इंजीनियरों को लाखों का वेतन मिलता है।

योग्यता

क्या योग्यता है जरूरी?

12वीं में विज्ञान संकाय से कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र ही रोबोटिक्स के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। कोर्स में प्रवेश के लिए JEE मेन, JEE एडवांस्ड जैसी परीक्षा पास करनी होती है। रोबोटिक्स क्षेत्र में अच्छा करियर बनाने के लिए आपको इलेक्ट्रिकल, मेकैनिकल और कंप्यूटर साइंस में जुड़ी अच्छी जानकारी होनी चाहिए। उम्मीदवारों में संचार कौशल, समस्या समाधान कौशल और नई-नई चीजें सीखने का कौशल होना भी जरूरी है।