सिनेमेटोग्राफर बनना चाहते हैं तो करें ये प्रमुख कोर्स, मिलेंगे कमाई के बेहतर अवसर
क्या है खबर?
आजकल युवा 12वीं के बाद पांरपरिक शिक्षा कोर्स करने के बजाय अन्य लोकप्रिय कोर्स की तरफ रुख कर रहे हैं। इन्हीं में से एक कोर्स है सिनेमेटोग्राफी।
अगर आपको सिनेमा देखने और फोटोग्राफी का शौक है तो ये कोर्स 12वीं के बाद बेहतर करियर विकल्प साबित हो सकता है।
सिनेमेटोग्राफी में विजुअल इफेक्ट, कैमरा मूवमेंट, लाइटिंग, फिल्टर, फोकस, कलर, एक्सपोजर आदि के साथ शूटिंग तकनीक सिखाई जाती है।
आइए जानते हैं सिनेमेटोग्राफर के रूप में करियर कैसे बनाएं।
कोर्स
कौनसा कोर्स करें?
सिनेमेटोग्राफर बनने के लिए आप ग्रेजुएशन, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं।
12वीं के बाद बैचलर ऑफ सिनेमेटोग्राफी, BA इन फिल्म एंड मीडिया प्रोडक्शन, बैचलर ऑफ मास मीडिया, बैचलर इन फिल्म एंड टेलीविजन प्रोडक्शन, बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स इन मोशन पिक्चर आर्ट जैसे डिग्री कोर्स कर सकते हैं।
इसी तरह आप डिप्लोमा इन सिनेमेटोग्राफी, डिप्लोमा इन एनिमेशन, डिप्लोमा इन क्रिएटिव मीडिया प्रोडक्शन, डिप्लोमा इन डिजिटल फिल्म एंड वीडियो, स्क्रीनराइटिंग जैसे कोर्स भी कर सकते हैं।
संस्थान
किस संस्थान से करें कोर्स?
फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन (FTII) पुणे, सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (SRFTI) कोलकाता, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (NID) अहमदाबाद, एल वी प्रसाद फिल्म इंस्टीट्यूट चेन्नई और त्रिवेंद्रम, केआर नारायणन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ विजुअल साइंस एंड आर्ट्स से कोर्स कर सकते हैं।
आप व्हिलसिंग वुड्स इंटरनेशनल (WWI) मुंबई, बीजू पटनायक फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ओडिशा, गर्वमेंट फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट बैंगलोर, आर्ट एंड फिल्म रिसर्च सेंटर, एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन से भी कोर्स कर सकते हैं।
करियर विकल्प
सिनेमेटोग्राफी में करियर विकल्प क्या हैं?
यह कोर्स करने के बाद नौकरी की असीम संभावनाएं रहती हैं।
आप कोर्स के बाद सिनेमेटोग्राफर के अलावा फोटोग्राफी डायरेक्टर, कैमरामेन, कैमरा ऑपरेटर, कैमरा असिस्टेंट, फ्रीलांसर, वीडियोग्राफर, कैमरा प्रोडक्शन असिस्टेंट और वीडियो एडिटर के रूप में करियर बना सकते हैं।
सिनेमेटोग्राफर को दूरदर्शन, फिल्म स्टूडियो, टेलीविजन स्टूडियो, समाचार स्टूडियो, फैशन शो में आसानी से काम मिल जाता है।
कुछ लोग फ्रीलांस वेडिंग सिनेमेटोग्राफी करते हैं। कई सिनेमेटोग्राफर सेलेब्रिटी फोटोग्राफर की टीम को भी लीड करते हैं।
वेतन
कितनी होती है कमाई?
आप इस क्षेत्र में अच्छी कमाई कर सकते हैं। हालांकि, सिनेमेटोग्राफर का वेतन उसके अनुभव और संस्थान पर निर्भर करता है।
अगर आप फिल्म में सिनेमेटोग्राफी करते हैं तो लाखों रूपये मिलेंगे। इसी तरह किसी फिल्म/टेलीविजन स्टूडियो में काम करते हैं तो शुरुआती तौर पर 5 से 6 लाख रुपये सालाना कमा सकते हैं।
अनुभव बढ़ने के बाद वेतन 10 से 12 लाख तक पहुंच जाता है। आप चाहे तो खुद का स्टूडियो भी खोल सकते हैं।
स्किल्स
क्या स्किल्स होनी चाहिए?
इस फील्ड में आगे बढ़ने के लिए कम्युनिकेशन स्किल्स और समय प्रबंधन पर बेहद जरूरी होता है।
एक सफल सिनेमेटोग्राफर बनने के लिए कलात्मक और तकनीकी कौशल के साथ कैमरा और लाइटिंग उपकरणों की अच्छी समझ होनी चाहिए।
इसी तरह अलग-अलग प्रकार के वीडियो एंगल और तकनीक के बारे में समझ बढ़ानी चाहिए।
शुरुआत में ज्ञान बढ़ाने के लिए फिल्मों में लाइटिंग, कैमरा एंगल का विश्लेषण करें। पहचान बनाने के लिए आप में नया कुछ करने की ललक होनी चाहिए।