12वीं के बाद करें ये टॉप वेब डेवलपमेंट कोर्स, मिलेंगे कमाई के बेहतर अवसर
12वीं के बाद कई छात्र करियर चुनने को लेकर असमंजस में रहते हैं। कई छात्र इंजीनियरिंग, मेडिकल और प्रतियोगी परीक्षाओं के क्षेत्र में आगे जाते हैं तो कई छात्र वोकेशनल कोर्स की तरफ रूख करते हैं। वोकेशनल कोर्स ऐसे कोर्स होते हैं जिन्हें करने के बाद सीधे नौकरी मिल सकती है। वेब डेवलपमेंट कोर्स भी एक वोकेशनल कोर्स है। अगर आपको तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़ना है तो ये कोर्स 12वीं के बाद बेहतर करियर विकल्प साबित होगा।
वेब डेवलपर कौन होते हैं?
एक वेब डेवलपर वेबसाइट डिजाइनिंग, प्रोगाम, डाटाबेस, डोमेन, होस्टिंग आदि पर काम करता है। किसी भी वेबसाइट को बनाने और उसकी देखरेख करने के लिए डेवलपर की जरूरत होती है। वेब डेवलपर कई प्रकार के होते हैं जैसे फ्रंटएंड वेब डेवलपर, बैकएंड वेब डेवलपर और फुल स्टैक डेवलपर। फ्रंटएंड डेवलपर वेबसाइट की डिजाइन, लुक, इमेज आदि पर काम करते हैं। बैकएंड डेवलपर CSS, जावा स्क्रिप्ट, HTML आदि को व्यवस्थित करते हैं। फुट स्टैक डेवलपर दोनों काम करते हैं।
12वीं के बाद कौन-सा कोर्स करें?
वेब डेवपलमेंट के कई सारे डिग्री और सर्टिफिकेट कोर्स है। BSc कंप्यूटर साइंस, BCom कंप्यूटर साइंस, BCA, BTech जैसे डिग्री कोर्स कर सकते हैं। इसके अलावा पाइथन, C++, HTML, PHP, जावा स्क्रिप्ट जैसे प्रोगामिंग लैंग्वेज में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। कई ऑनलाइन प्लेटफार्म 1 महीने से लेकर 6 महीने तक का वेब डेवलपमेंट कोर्स कराते हैं। इन कोर्स में युवाओं को प्रोग्रामिंग और कोडिंग की लैंग्वेज, वेबसाइट के निर्माण की प्रक्रिया सिखाई जाती है।
किन संस्थान से करें कोर्स?
12वीं के बाद छात्र बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, NIIT, एरिना एनिमेशन, फ्रेमबॉक्स एनिमेशन मुंबई, इंटरनेट एकेडमी बैंगलोर, पिकासो एनिमेशन कॉलेज बैंगलोर और दिल्ली, कोडिंग निंजा दिल्ली, बेस्ट वेबमास्टर्स तमिलनाडु, टेक्स्टैक एकेडमी दिल्ली और नोएडा, एडीएमईसी मल्टीमीडिया इंस्टीट्यूट दिल्ली जैसे शिक्षा संस्थानों से वेब डेवलपमेंट के कोर्स कर सकते हैं। इसके अलावा उडेमी, एडुओनिक्स, कौर्सेरा, कोडेट एकेडमी, माइ ग्रेट लर्निंग, एडुरेका, अपग्रेड जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म से सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं।
कहां कर सकते हैं नौकरी?
वेब डेवलपमेंट का कोर्स करने के बाद आप देश के साथ विदेश में भी नौकरी कर सकते हैं। समय के साथ हर क्षेत्र में वेब डेवलपर की मांग बढ़ती जा रही है। आप फ्रंटएंड डेवलपर, वेब डेवलपर, प्रोजेक्ट मैनेजर, सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट जैसे पदों पर नौकरी कर सकते हैं। विभिन्न शॉपिंग वेबसाइट जैसे मिंत्रा, फ्लिपकार्ट, एमेजॉन, सोशल मीडिया वेबसाइट, मीडिया वेबसाइट या किसी संस्थान, व्यक्ति विशेष की वेबसाइट में वेब डेवलपर के रूप में काम कर सकते हैं।
कितनी होगी कमाई?
वेब डेवलपमेंट का कोर्स करने के बाद आपका वेतन काम करने की जगह और अनुभव के आधार पर तय होता है। एक वेब डेवलपर की शुरुआती सैलरी 35,000-40,000 रूपये प्रतिमाह तक हो सकती है, लेकिन अगर आप किसी बड़े संस्थान के साथ काम कर रहे हैं तो वहां शुरुआती पैकेज 60,000 से 70,000 रूपये प्रतिमाह तक होता है। अनुभव बढ़ने के बाद वेतन बढ़ता है। आप फ्रीलांस वेब डेवलपर के तौर पर काम करके भी लाखों कमा सकते हैं।
क्या स्किल्स चाहिए?
वेब डेवलपर बनने के लिए आपको कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। अंग्रेजी भाषा पर पकड़ मजबूत होनी चाहिए। बेसिक कोडिंग और डिजाइनिंग की जानकारी होनी चाहिए। एक अच्छा वेब डेवलपर बनने के लिए क्रिएटिव होना जरूरी है। अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स, टीम के साथ काम करने की योग्यता, समस्या सुलझाने का कौशल होना जरूरी है। यूजर इंटरफेस (UI), विजुअल डिजाइन, CSS, SEO, जावा स्क्रिप्ट, वेब एनीमेशन के बारे में बेसिक जानकारी होनी चाहिए।