10वीं के बाद कर सकते हैं ये टॉप पैरामेडिकल डिप्लोमा कोर्स
भारत में कई छात्र 10वीं के बाद मेडिकल क्षेत्र में जाने के इच्छुक होते हैं, लेकिन मेडिकल की पढ़ाई में लगने वाले समय और मोटी फीस के कारण उनका सपना अधूरा रह जाता है। अगर आप भी इसे लेकर परेशान हैं तो पैरामेडिकल क्षेत्र में डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। इन कोर्स में फीस कम लगती है और नौकरी जल्दी मिल जाती है। आइए जानते हैं 10वीं के बाद टॉप पैरामेडिकल डिप्लोमा कोर्स।
पैरामेडिकल क्या है?
पैरामेडिकल क्षेत्र, मेडिकल क्षेत्र की शाखा है, इसमें काम करने वाले व्यक्तियों को सहायक चिकित्सक कहा जाता है। इस क्षेत्र में काम करने वाले युवा मरीजों का ध्यान रखने, आपातकालीन रोगियों को संभालने, मरीजों के रोगों की पहचान करने, रेडियोलॉजी, स्टूल, यूरिन, खून आदि की जांच करने का काम करते हैं। अस्पताल में इमरजेंसी अस्पताल में ज्यादातर पैरामेडिकल स्टाफ ही मौजूद होता है। इस क्षेत्र में आप डिप्लोमा कोर्स करके करियर बना सकते हैं।
ये हैं टॉप पैरामेडिकल डिप्लोमा कोर्स
डिप्लोमा इन डायलिसिस टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा नर्सिंग केयर असिस्टेंट, डिप्लोमा इन डेंटल हाइजीन। डिप्लोमा इन रूरल हेल्थ केयर, डिप्लोमा मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन ऑडियोलॉजी एंड स्पीच थेरेपी। डिप्लोमा इन ईसीजी टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन सेनीटरी इंस्पेक्टर, डिप्लोमा इन मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी। डिप्लोमा इन आयुर्वेदिक नर्सिंग, डिप्लोमा इन ईसीजी टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन एनेस्थिसिया टेक्नोलॉजी। डिप्लोमा इन ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन एक्स-रे टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन ऑडियोमेट्री।
कोर्स करने के बाद कहां मिलेगी नौकरी?
10वीं के बाद पैरामेडिकल कोर्स 3 प्रकार के होते हैं। सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स 1 से 2 साल में पूरे हो जाते हैं। कोर्स करने के बाद आपके पास नौकरी के कई सारे विकल्प उपलब्ध होंगे। युवा क्लीनिक असिस्टेंट और डॉक्टर असिस्टेंट के तौर पर काम कर सकते हैं। युवा किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल, क्लीनिक, मेडिकल क्लीनिक, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, हेल्थ केयर सिस्टम क्लीनिक, डॉक्टरों के ऑफिस में नौकरी कर सकते हैं।
कितनी होती है कमाई?
पैरामेडिकल में डिप्लोमा कोर्स करने के बाद आपकी कमाई कोर्स के प्रकार और अनुभव के आधार पर तय होती है। अगर आपको रेडियोलॉजी, ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजी, फिजियोथेरेपी जैसे चर्चित कोर्स करते हैं, जिनकी अस्पतालों में मांग ज्यादा है तो आपको अच्छा वेतन मिलता है। रेडियोलॉजी टेक्नीशियन, डायलिसिस असिस्टेंट को अच्छा वेतन मिलता है। अन्य कोर्स करने के बाद आप शुरुआती तौर पर 4 लाख से 6 लाख प्रति साल कमा सकते हैं। अनुभव बढ़ने के बाद वेतन भी बढ़ता है।