
'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को मिली 'Y' श्रेणी की सुरक्षा
क्या है खबर?
एक तरफ जहां फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है, वहीं एक वर्ग इस फिल्म को मुस्लिम के खिलाफ घृणा फैलाने वाली बताते हुए इसका लगातार विरोध कर रहा है।
फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद से ही निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इस बीच खबर है कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने विवेक को 'Y' श्रेणी की सुरक्षा दी है।
आइए पूरी खबर जानते हैं।
फैसला
CRPF पूरे भारत में देगी निर्देशक को यह सुरक्षा
विवेक अग्निहोत्री को 'Y' श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। उनकी सुरक्षा के लिए CRPF के जवानों को तैनात किया गया है। प्रवास और पूरे भारत में यात्रा के दौरान CRPF द्वारा उनकी सुरक्षा की जाएगी।
केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने खतरे की आशंका को अंजाम देते हुए 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को VIP सुरक्षा दी जाने की सिफारिश की।
अग्निहोत्री से पहले सरकार ने अभिनेत्री कंगना रनौत को भी 'Y' श्रेणी की सुरक्षा दी थी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
'Y' श्रेणी की सुरक्षा में कुल आठ सुरक्षाकर्मी सुरक्षा के लिए तैनात किए जाते हैं। इसमें जिस शख्स को सुरक्षा दी जाती है, उसके घर में पांच आर्म्ड स्टैटिक गार्ड लगाए जाते हैं। साथ ही तीन शिफ्ट में तीन PSO सुरक्षा प्रदान करते हैं।
विरोध
कई लोगों के निशाने पर हैं विवेक
फिल्म में 1990 में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार को दिखाया गया है। अग्निहोत्री ने फिल्म बनाकर घर-घर में हिंसा की दास्तां लोगों तक पहुंचाई है।
कश्मीरी आतंकवादी ताकतों का पर्दाफाश हुआ है, जिसके बाद अग्निहोत्री को धमकियां मिल रही हैं। इस फिल्म की रिलीज से पहले अग्निहोत्री ने अपना ट्विटर अकाउंट भी डीएक्टिवेट कर दिया था।
उन्होंने कहा था कि कुछ लोग उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां और अश्लील मैसेज भेज रहे हैं।
कलेक्शन
छप्पर फाड़ कमाई कर रही फिल्म
'द कश्मीर फाइल्स' 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अनुपम खेर अभिनीत इस फिल्म की शुरुआत धीमी हुई थी, लेकिन हर दिन के साथ इसके कलेक्शन में जोरदार इजाफा हुआ है।
फिल्म ने सात दिन में 100 करोड़ रुपये कां आंकड़ा पार कर लिया है। यह जानकारी अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर दी है।
फिल्म की कमाई के आंकड़ों से अनुपम काफी खुश हैं। उन्होंने इस फिल्म की सफलता को फिल्म जगत की जीत बताया है।
राहत
कई राज्यों में टैक्स फ्री हो गई 'द कश्मीर फाइल्स'
'द कश्मीर फाइल्स' को हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में कर मुक्त घोषित कर दिया गया है। कुछ लोग इसे पूरे भारत में टैक्स फ्री करने की मांग कर रहे हैं।
फिल्म को देखने वाले ज्यादातर लोगों का कहना है कि फिल्म में 1990 के दौर में कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्म को बखूबी दिखाया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तक ने फिल्म की दिल खोलकर तारीफ की है।