
विधानसभा चुनाव: केंद्र ने 25 भाजपा नेताओं को दी सुरक्षा, कांग्रेस ने कहा- डराने की कोशिश
क्या है खबर?
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भाजपा के 25 नेताओं को सुरक्षा कवर देने का फैसला लिया है। इनमें से ज्यादातर नेता उत्तर प्रदेश और पंजाब से हैं जहां अभी विधानसभा चुनाव हो रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चुनाव के दौरान इन नेताओं की जान को खतरे की खुफिया रिपोर्ट्स को देखते हुए उन्हें ये सुरक्षा प्रदान की गई है।
सरकार के इस कदम की आलोचना करते हुए कांग्रेस ने इसे लोगों को डराने की कोशिश बताया है।
सुरक्षा
अखिलेश के खिलाफ लड़ने जा रहे केंद्रीय राज्य मंत्री बघेल की सुरक्षा बढ़ाई गई
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, जिन नेताओं को सुरक्षा प्रदान की गई है, उनमें केंद्रीय राज्य मंत्री एसपीएस बघेल भी शामिल हैं जो मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ मैदान में उतरेंगे।
सूत्रों के अनुसार, पहले उनके पास केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की Y श्रेणी की सुरक्षा थी जिसे अब बढ़ाकर Z श्रेणी की कर दिया गया है।
मैनपुरी में बघेल के काफिले पर पथराव के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है।
अन्य नेता
हंसराज हंस को भी दी गई Z श्रेणी की सुरक्षा
बघेल के अलावा उत्तर-पश्चिम दिल्ली से भाजपा सांसद हंसराज हंस को भी पंजाब में चुनावी दौरों के लिए Z श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।
उत्तर प्रदेश के भदोही से भाजपा सांसद रमेश चंद बिंद को भी विधानसभा चुनाव खत्म होने तक CISF की X श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।
इन तीनों के अलावा अन्य सभी नेताओं को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की Y या Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।
पंजाब
पंजाब के इन नेताओं को दी गई केंद्रीय सुरक्षा
पंजाब के जिन भाजपा नेताओं को केंद्रीय सुरक्षा प्रदान की गई है, उनमें मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की पूर्व सहयोगी निमिषा मेहता भी शामिल हैं। उनके अलावा अवतार सिंह जीरा, सरदार दीदार सिंह भट्टी, सरदार कंवर वीर सिंह तोहरा, सरदार गुरप्रीत सिंह भट्टी, सरदार हरिजोत कमल, सुखविंदर सिंह बिंद्रा और परमिंदर सिंह ढींढसा को भी सुरक्षा प्रदान की गई है।
पंजाब में जिन नेताओं को सुरक्षा दी गई है, उनमें से अधिकांश हाल ही में भाजपा से जुड़े हैं।
कारण
IB ने दी है इन नेताओं की जान को खतरे की रिपोर्ट- मंत्रालय
केंद्रीय गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने चुनाव के दौरान इन नेताओं की जान को खतरा होने की रिपोर्ट्स दी हैं और इन्हीं के आधार पर सुरक्षा देने का फैसला लिया गया है।
एक अधिकारी ने बताया कि हाल ही में भाजपा में शामिल हुए पंजाब के एक नेता ने तो खुद केंद्र सरकार को पत्र लिखते हुए अपनी जान को खतरा होने का दावा किया था और सुरक्षा मांगी थी।
आलोचना
कांग्रेस ने कहा- लॉलीपॉप की तरह सुरक्षा बांट रही केंद्र सरकार
कांग्रेस ने सरकार के इस कदम की आलोचना की है। पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "केंद्र सरकार भाजपा नेताओं को राजनीतिक लॉलीपॉप की तरह Z श्रेणी की सुरक्षा बांट रही है... चुनावों के बीच में Z सुरक्षा प्रदान करने जैसे ऐसे धूर्त हथकंडों का लक्ष्य लोगों में डर का माहौल पैदा करना और उन्हें डराना है।"
उन्होंने कहा कि ये कुछ नहीं बस लोकतंत्र का अपमान है और भाजपा के हाथ से सत्ता जाने का प्रतीक है।