फैशन डिजाइनिंग में है दिलचस्पी तो NIFT में एडमिशन के लिए इस तरह करें तैयारी

जैसे-जैसे देश की अर्थव्यवस्था में सुधार होता है, वैसे-वैसे लोगों के खाने और पहनावे में भी बदलाव आने लगता है। जहां पहले फैशन डिजाइनर्स की मांग सिर्फ बॉलीवुड और कुछ प्रसिद्ध लोगों तक ही सीमित रहती थी, वहीं अब इस क्षेत्र में काम करने वाले लोगों की मांग मध्यम वर्ग के लोगों तक में है। अगर आपको इस क्षेत्र में काम करने में दिलचस्पी है तो हम आपको बताएंगे कि इस क्षेत्र में कैसे करियर बनाया जा सकता है।
फैशन डिजाइनिंग से जुड़े कोर्स कई संस्थान और विश्वविद्यालय कराते हैं, लेकिन भारत में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) से पढ़ाई करने वाले छात्रों की इस इंडस्ट्री में ज्यादा मान्यता है या यूं कहें कि उनको ज्यादा तरजीह मिलती है। NIFT से आप बैचलर ऑफ डिजाइन (BDes), बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (BFTech), मास्टर ऑफ डिजाइन (MDes), मास्टर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (MFTech) या मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट (MFM) कोर्स कर सकते हैं। इसके लिए आपको प्रवेश परीक्षा देनी होगी।
NIFT की प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थी को निरंतर रूप से पुराने प्रश्न पत्रों की मदद से तैयारी करनी चाहिए। इससे यह पता चल सकेगा कि कितनी देर में पेपर पूरा हो रहा है और समय पर पूरे प्रश्न हल करने के लिए कितनी गति से परीक्षा देनी होगी। इसके साथ ही उम्मीदवार को परीक्षा पैटर्न के बारे में भी जानकारी मिलेगी और यह भी पता चल जाएगा कि उसे किन-किन टॉपिक पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है।
फैशन इंडस्ट्री के लिए कल्पना सबसे बड़ी प्रतिभाओं में से एक है। आपको चाहे नए कपड़ों का डिजाइन बनाना हो या इस फिर इस इंडस्ट्री में कोई नया ट्रेंड लाना हो, आपके पास कल्पना और रचनात्मकता होना जरूरी है। इसके अलावा आप अपने आस-पास जो भी डिजाइन देखें, उन्हें महसूस करें और उनसे कुछ सीखने का प्रयास करें। रचनात्मकता एक ऐसी चीज है जो आपके अंदर तभी बढ़ेगी जब आपके अंदर कुछ करने का जुनून होगा।
स्केचिंग करने का गुण डिजाइन इंडस्ट्री के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। अपनी डिजाइनों को कागज पर उतारना महत्वपूर्ण है, ताकि आप अपने विचारों को व्यक्त कर सकें। अगर आप ऐसा करने में असमर्थ हैं तो आपके रचनात्मक डिजाइन का कोई मूल्य नहीं है। अपनी स्केचिंग को बेहतर बनाने के लिए आपको इस पर अतिरिक्त ध्यान देने की आवश्यकता है। आप समय के साथ अगर निरंतर अभ्यास करेंगे तो आपकी स्केचिंग क्षमता में विकास होगा।