मशहूर फैशन डिजाइनर शरबरी दत्ता का निधन, बाथरूम में मिला शव
क्या है खबर?
फिल्मी हस्तियों के लिए यह साल बेहद बुरा साबित हो रहा है। हर दिन इंडस्ट्री से बुरी खबरे ही सुनने को मिल रही है।
अब खबर आई है कि इंडस्ट्री की प्रख्यात फैशन डिजाइनर शरबरी दत्ता का निधन हो गया है। बता दें कि वह 63 साल की थीं। शरबरी कोलकाता में स्थित अपने घर में मृत पाई गईं।
कहा जा रहा है कि हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया। हालांकि, फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
पोस्टमार्टम
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शरबरी का शव
रिपोर्ट्स के अनुसार गुरुवार की सुबह से ही शरबरी का फोन नहीं मिल रहा था। वह कोलकाता के ब्रॉड स्ट्रीट घर में अकेली रहती थीं। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने रात को करीब 12:15 बजे उन्हें घर के बाथरुम से उनका शव बरामद किया।
परिवार से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि डॉक्टर्स का कहना है कि डिजाइनर का निधन हार्ट अटैक के कारण हुआ, लेकिन उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जांच
शरबरी के निधन की जांच कर रही हैं पुलिस
शरबरी के परिवार का कहना है कि आखिरी बार उन्हें मंगवार को डिनर करते हुए देखा गया था। इसके बाद ही उनकी किसी से बात नहीं हुई। उनके परिवार का कहना है कि वह बिल्कुल सही थीं और किसी भी तरह की कोई बात भी परेशान नहीं कर रही थी।
अब पुलिस शरबरी के अचानक निधन की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस को उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है।
जानकारी
सोशल मीडिया पर दी जा रही है श्रद्धांजलि
इस खबर के सामने आते ही शरबरी के चाहने वालों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देना शुरु कर दिया हैं। वहीं, राज चक्रवर्ती और अरिंदम सिल जैसी बंगाली हस्तियों ने भी उनके निधन पर दुख प्रकट किया है।
ट्विटर पोस्ट
देखिए राज चक्रवर्ती का ट्वीट
Shocked to learn about the demise of #SharbariDutta who put Bengal on the map with constant experiments of Bangali clothing and creations. I'm lucky to have worked and been styled by her. I hope she's in a better place now #RestInPeace pic.twitter.com/c2knNvjidN
— Raj chakraborty (@iamrajchoco) September 18, 2020
करियर
शरबरी लेकर आई थीं फैशन में रंगीन धोती
शरबरी मशहूर बंगाली कवि अजित दत्ता की बेटी थीं। वह सालों से बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में फैशन डिजाइनर के तौर पर काम करती आ रही थीं।
उन्हें खासतौर पर मेल आउटफिट डिजाइन करने के लिए जाना जाता था। कहते हैं कि शरबरी ने ही पहली बार बंगाली पुरुषों के लिए रंगीन धोती और डिजाइनर पंजाबी कुर्ता को फैशन की दुनिया में उतारा था।
अब उनके अचानक निधन से बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में एक शोक की लहर छा गई है।