NIFT 2022 प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित, ऐसे करें डाउनलोड
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) ने स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की गई प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। NIFT 2022 प्रवेश परीक्षा 6 फरवरी को आयोजित की गई थी और इसमें लगभग 23,000 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। जिन उम्मीदवारों ने NIFT की तरफ से आयोजित की गई इस प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लिया था, वह अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं।
NIFT स्कोर कार्ड में होंगी ये जानकारियां
बता दें कि NIFT की तरफ से जारी किए गए स्कोर कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, आवेदन संख्या, श्रेणी, कार्यक्रम और प्राप्त अंक होंगे। इसके अलावा इसमें NIFT कट-ऑफ अंक की भी जानकारी मिलेगी।
NIFT प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद इन कोर्स में मिलेगा एडमिशन
UG पाठ्यक्रमों के लिए चयनित उम्मीदवार अब अप्रैल में B.Des कोर्स में शामिल होंगे। उम्मीदवारों को NIFT एक्सेसरी डिजाइन, फैशन कम्युनिकेशन, फैशन डिजाइन, निटवेअर डिजाइन, लेदर डिजाइन और टेक्सटाइल डिजाइन में से शीर्ष तीन विकल्पों का चयन करके पोर्टल पर भरना होगा। इसके अलावा NIFT बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (B.F.Tech) और तीन स्नातकोत्तर कोर्स - मास्टर ऑफ डिजाइन (M.Des), मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट (MFM) और मास्टर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (M.F.Tech) पाठ्यक्रम भी प्रदान करता है।
उम्मीदवार इन तिथियों को कर लें नोट
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 11 मार्च तक www.niftadmissions.in पर लॉगिन करना होगा और अपनी प्राथमिकताएं भरनी होंगी। एडमिट कार्ड 16 मार्च को डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार 2 से 5 अप्रैल, 2022 तक बैचलर ऑफ डिजाइन (BDes) कोर्स की सिचुएशन परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं PG प्रोग्राम (MFM, M.Des और MFT) का ग्रुप डिस्कशन या पर्सनल इंटरव्यू 7 से 26 अप्रैल को इंडियन सोशल इंस्टीट्यूट (ISI), लोधी रोड, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।
NIFT प्रवेश परीक्षा के नतीजे कैसे डाउनलोड करें?
NIFT प्रवेश परीक्षा के नतीजे देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.nift.ac.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर 'Result for Online Entrance Exam' लिंक पर क्लिक करें। अब 'Click here to view your result' लिंक पर क्लिक करें। यहां लॉगिन करने के लिए उम्मीदवार अपना ईमेल और पासवर्ड दर्ज करें। इसके बाद आपका NIFT परिणाम 2022 स्क्रीन पर आ जाएगा। भविष्य के लिए उम्मीदवार अपने परिणाम का प्रिंटआउट निकाल लें।