गालों पर इस तरह अप्लाई करें ब्लश, मिलेगा नेचुरल लुक
मेकअप लुक बिना ब्लश के एकदम अधूरा लगता है क्योंकि यह चेहरे पर एक फ्रेशनेस लेकर आता है। हालांकि यह एक ऐसा मेकअप प्रोडक्ट है जिसे काफी ध्यान से अप्लाई करना चाहिए क्योंकि अगर प्रोडक्ट थोड़ा भी ज्यादा लग जाए या ब्लश को गलत तरीके से अप्लाई किया जाए तो पूरा लुक बिगड़ जाता है। चलिए फिर आज हम आपको बताते हैं कि गालों पर ब्लश अप्लाई करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
सही शेड का करें चयन
जब बात मेकअप की हो तो महिलाओं को सबसे पहले अपनी स्किन टोन पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि आजकल मार्केट में मेकअप प्रोडक्ट्स विभिन्न तरह के शेड्स में उपलब्ध हैं और हर शेड हर तरह की महिला पर सूट करे, ऐसा जरूरी नहीं है। उदाहरण के लिए लाइट से मीडियम स्किन टोन के लिए सॉफ्ट पिंक और पीच पिंक आदि शेड्स सही रहेंगे। वहीं व्हाइटिश और डार्क स्किन टोन के लिए ब्राइट पिंक या एप्रिकोट आदि शेड्स बेहतर रहेंगे।
जानिए स्किन टोन के लिहाज से किस तरह का ब्लश है सही
आजकल मार्केट में ब्लश के तरह-तरह शेड्स के साथ विभिन्न प्रकार भी उपलब्ध हैं, इसलिए अपनी स्किन टोन को ध्यान में रखकर ही अपने लिए ब्लश का चयन करें क्योंकि जो प्रकार आपकी स्किन के साथ अच्छी तरह ब्लेंड होगा, वहीं आपको एक नेचुरल लुक देगा। उदाहरण के लिए ऑयली स्किन की महिलाएं चीक्स स्टेन्स या पाउडर ब्लश चुन सकती हैं, जबकि कॉम्बिनेशन और नार्मल स्किन की महिलाओं के लिए क्रीम फार्मूला ब्लश चुनना बेहतर रहेगा।
फ्लफी ब्रश का इस्तेमाल करना होगा बेहतर
मेकअप प्रोडक्ट्स के साथ-साथ उन्हें अप्लाई करने वाली चीजों पर भी खास ध्यान देना बेहद जरूरी है। ब्लश की बात करें तो इसके लिए एक राउंड और फ्लफी ब्रश काफी अच्छा माना जाता है क्योंकि यह आपको एक नेचुरल लुक दे सकता है। ध्यान रखें कि बेहद कम मात्रा में ब्लश को ब्रश पर लेना है और इसे अप्लाई करने से पहले झाड़ना न भूलें। वहीं क्रीम ब्लश को अप्लाई करने वाली महिलाएं अपनी उंगलियां साफ रखें।
चेहरे के आकार के अनुसार करें ब्लश अप्लाई
अगर आप चाहती हैं कि ब्लश को अप्लाई करने के बाद आपको इससे एक नेचुरल लुक मिले तो यह सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप अपने चेहरे के आकार और बोन स्ट्रक्चर का भी ध्यान रखें। अगर आपका चेहरा गोल है तो मिरर में देखकर मुस्कराएं और इसके बाद अपने गालों के फूले हिस्सों पर हल्का ब्लश लगाएं। वहीं जिन महिलाओं का चेहरा हीरे के आकार का है, उन्हें सी आकार में ब्लश अप्लाई करना चाहिए।