इन तरीकों से सफेद स्नीकर्स को बनाएं अपने स्टाइल का हिस्सा
जब बात फ्लैट फुटवियर्स की हो तो उसमें सबसे पहला नाम स्नीकर्स का आता है। शायद यही कारण हैं कि आजकल मार्केट में आपको स्नीकर्स में कई तरह के रंग और पैटर्न मिल जाएंगे, लेकिन सफेद स्नीकर्स की बात ही अलग है क्योंकि यह देखने में बेहद क्लासी लगते हैं। सबसे अच्छी बात तो यह है कि आप सफेद स्नीकर्स को कई तरह से अपने स्टाइल का हिस्सा बना सकते हैं, तो चलिए फिर जानते हैं कैसे।
साड़ी के साथ पहने सफेद स्नीकर्स
साड़ी के साथ सफेद स्नीकर्स को कैरी करना भले ही आपको अजीब लगे, लेकिन एक बार इसे जरूर ट्राई करें। वैसे सोनम कपूर और कंगना रनौत जैसी बॉलीवुड अभिनेत्रियां कई बार इस स्टाइल में स्पॉट हो चुकी है। आप चाहें तो मोनोक्रोम या फिर नेट वाली साड़ी और सनग्लासेस के साथ सफेद स्नीकर्स को अपने स्टाइल का हिस्सा बना सकती है क्योंकि इससे आपको एक क्लासी लुक मिल सकता है।
कैजुअल आउटिंग लुक के लिए परफेक्ट है सफेद स्नीकर्स
इस लुक के लिए आप अपनी प्लेन सफेद टी-शर्ट और पेंसिल स्कर्ट या फिर बॉक्स प्लीटेड स्कर्ट आदि के साथ सफेद स्नीकर्स को पहन सकती हैं। आप चाहें तो अपने इस लुक को फैशनेबल टच देने के लिए अपनी टी-शर्ट को पेट के किनारे से एक गांठ बांध लें। वहीं, एक काला बैकपैक और लाल लिपस्टिक इस लुक को जबरदस्त बना देगा। यकीनन कॉलेज और ऑफिस के लिए यह लुक एकदम परफेक्ट रहेगा।
बॉयफ्रेंड जींस के साथ पहनें सफेद स्नीकर्स
अगर आपके पास बॉयफ्रेंड जींस है तो आप उसे क्रॉप टॉप के साथ सफेद स्नीकर्स पहनकर टॉम बॉय लुक पा सकती हैं। वहीं, इसी लुक के साथ आप ऑक्सीफाइड ज्वैलरी भी पहन सकती हैं। इसके अलावा, रफ टफ लुक के लिए आप बॉयफ्रेंड जींस के साथ लूज क्रॉप टॉप, लैदर बाइकर जैकेट और सफेद स्नीकर्स टिमअप करके पहन सकती हैं। आरामदायक और चीक लुक होने के कारण ये लुक कैजुअल डेट के लिए परफेक्ट है।
फार्मल लुक को भी बेहतरीन बना सकते हैं सफेद स्नीकर्स
अगर आपको लगता है कि फॉर्मल आउटफिट के साथ फॉर्मल फुटवियर ही पहनने चाहिए तो आपका ऐसा सोचना गलत है क्योंकि आप चाहें तो अपने फॉर्मल लुक को सफेद स्नीकर्स के साथ भी पूरा कर सकती हैं। उदाहरण के लिए ग्रे या ब्लू ट्राउजर और सफेद शर्ट के साथ एक्सेसरीज के तौर पर एक फैशनेबल सिंगल लेयर चेन, छोटे इयररिंग्स और क्लासी वॉच पहनें, फिर अंत में अपने इस लुक को सफेद स्नीकर्स के साथ पूरा करें।